DHANBAD | धनबाद में धोखरा हॉल्ट के पास बुधवार की सुबह युवक-युवती का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया। आसपास के लोगों की नजर रेलवे ट्रैक के पास पड़े शव पर पड़ते ही भीड़ जुट गई। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा होने लगी। लोगों का कहना है कि युवक-युवती ने किसी ट्रेन से कूद कर जान दी है। घटना मंगलवार की देर रात या बुधवार अलसुबह की है। बलियापुर थाना प्रभारी एसके यादव ने बताया कि दोनों के शव कई हिस्सों में रेलवे लाइन के किनारे मिले हैं। दोनों शवों के आसपास उनका कोई पहचान पत्र या मोबाइल नहीं पाया गया, जिससे उनकी पहचान हो सके। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
Related Posts
DHANBAD : एकल अभियान का प्रथम गौ ग्राम कुंभ 2023 का आयोजन: 23, 24 व 25 दिसंबर को गोल्फ ग्राउंड व न्यू टाउन हॉल में होगा तीन दिवसीय कार्यशाला, 17 दिसंबर को जागरूकता हेतु निकलेगी शोभा यात्रा
धनबाद नगर के लिए सौभाग्य का विषय है कि एकल गौ ग्राम योजना का अखिल भारतीय प्रथम गौ ग्राम कुंभ धनबाद नगर में आगामी 23, 24, 25 दिसंबर 2023 को आयोजित होने जा रहा है। धनबाद क्लब में मंगलवार को एकल अभियान के पदाधिकारियों ने एकल गौ ग्राम योजना का अखिल भारतीय प्रथम कुंभ की कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि गर्व हो रहा है कि आज जिस एकल विद्यालय की शुरुवात इसी धनबाद से 1989 से हुआ था।
DHANBAD : बांगिया संगीत परिषद का 46 वां दीक्षांत समारोह आयोजन में मेधावी छात्र-छात्राएं हुए सम्मानित
इस कार्यक्रम में करीब 80 छात्रों को फिफ्थ ईयर डिप्लोमा सेवंथ ईयर और ऐईटथ ईयर का डिप्लोमा का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि मुकेश श्रीवास्तव ने पेंटिंग के सभी छात्र छात्राओं को इस युग में फोटोग्राफी के क्षेत्र में प्रशिक्षित होने हेतु प्रोत्साहित किया। समस्त भारत में इस तरह का दीक्षांत समारोह पूरे वर्ष 17 विभिन्न स्थानों पर आयोजित किया जाता है।
DHANBAD : नेशनल लोक अदालत 12 अरब 43 करोड़ रूपए की हुई रिकवरी, 88 हजार 691 विवादों का हुआ निपटारा
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा की लोक अदालत में महीनों कोर्ट का चक्कर लगाने और पैसे की बर्बादी से बचा जा सकता है ।इससे लोगों को मानसिक शांति भी मिलती है. इसके साथ ही प्रेम और सौहार्द आपस में फिर से बन जाता है। लोगों मे प्रेम ,शाति ,समृद्धि और समरसता बनी रहे यही इस लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य है!