
DHANBAD | धनबाद में धोखरा हॉल्ट के पास बुधवार की सुबह युवक-युवती का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया। आसपास के लोगों की नजर रेलवे ट्रैक के पास पड़े शव पर पड़ते ही भीड़ जुट गई। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा होने लगी। लोगों का कहना है कि युवक-युवती ने किसी ट्रेन से कूद कर जान दी है। घटना मंगलवार की देर रात या बुधवार अलसुबह की है। बलियापुर थाना प्रभारी एसके यादव ने बताया कि दोनों के शव कई हिस्सों में रेलवे लाइन के किनारे मिले हैं। दोनों शवों के आसपास उनका कोई पहचान पत्र या मोबाइल नहीं पाया गया, जिससे उनकी पहचान हो सके। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें