SINDRI | भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) एवं विभिन्न जन संगठनों से जुड़े लोगों की बैठक रंगामाटी सिंदरी में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से सिंदरी में वर्षों से रह रहे एफसीआई के पूर्व मजदूरों के परिवारों, सिंदरी में पीढ़ियों से व्यवसाय कर रहे व्यवसायियों एवं छोटे-मोटे काम कर किसी तरह अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले गरीबों को सिंदरी एफसीआई मैनेजमेंट एवं केंद्र सरकार की गरीब विरोधी नीतियों के कारण सिंदरी से उजाड़ने तथा सिंदरी के भूमि संपदा को केंद्र सरकार के कॉर्पोरेट मित्रों को सौंपने के साजिश के खिलाफ पूरे सिंदरी की जनता एवं सामाजिक, राजनीतिक संगठन को एकजुट कर जोरदार आंदोलन की तैयारी का फैसला लिया गया ! बैठक को संबोधित करते हुए सीपीआई(एम) के वरिष्ठ नेता कॉमरेड काली सेनगुप्ता ने कहा सिंदरी शहर को उजाड़ने का किसी भी प्रयास का जोरदार विरोध किया जाएगा। पहले भी सिंदरी की जनता ने भाजपा सरकारों द्वारा सिंदरी को उजाड़ने के प्रयास के खिलाफ संगठित होकर आंदोलन किया है और जीत हासिल कर सिंदरी शहर की अस्तित्व की रक्षा की है। सीपीआई(एम) बलियापुर लोकल कमेटी सचिव विकास कुमार ठाकुर ने कहा सिंदरी शहर को उजाड़ने से बचाने के लिए हम सड़क से लेकर अदालत तक लड़ाई लड़ेंगे। एफसीआई मैनेजमेंट एवं केंद्र सरकार को सिंदरी के क्वार्टर में रहने वाले पूर्व मजदूरों के परिवारों , वर्षों से व्यवसाय कर रहे व्यवसायियों एवं शहर के आसपास एफसीआई के जमीन पर घर बनाकर वर्षों से रह रहे परिवारों को लंबे लीज पर दुकान, क्वार्टर एवं जमीन देने का सिद्धांत लेने का हम मांग करते हैं। देश में बहुत से सार्वजनिक क्षेत्रों में ऐसे उदाहरण है ऐसे कदम से एफसीआई का रेवेन्यू कलेक्शन भी होगा। वरिष्ठ किसान नेता कॉमरेड संतोष महतो ने कहां सिंदरी बचाने की लड़ाई टुकड़ों टुकड़ों में लड़कर नहीं जीती जा सकती सिंदरी के सभी राजनैतिक सामाजिक संगठनों को एकजुट होकर सिंदरी को उजाड़ने की साजिश का विरोध करना होगा हम इस लड़ाई में जरूर जीतेंगे। सभा की अध्यक्षता सूर्य कुमार सिंह ने की। बैठक को ,अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एडवा) के सिंदरी नगर अध्यक्ष रानी मिश्रा, सीपीआई(एम) शाखा सचिव गौतम प्रसाद , ठेका मजदूर यूनियन सिंदरी के गोपाल राय, डीवाईएफआई के नगर अध्यक्ष अनिल शर्मा, बीमा कर्मचारी संघ के रजनीकांत मिश्रा ने मुख्य रूप से संबोधित किया। बैठक में मिट्ठू दास, राम लायक राम, शिबू राय, रंजू देवी, सीता देवी, सविता देवी, सोनदा गोराई लीला गोराई झूमु देवी, चंपा देवी उपस्थित थे।
Related Posts
SINDRI | चेंबर ऑफ काॅमर्स के सदस्यों ने FCI प्रबंधन से की वार्ता
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp SINDRI |14/7/23 को एफसीआईएल मैनेजमेंट के साथ पूर्व…
LokSabha Election 2024: भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील के साथ धनाबाद के भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में सिंदरी में चलाया गया संघन जनसंपर्क अभियान, बोले भाजपा नेता वशिष्ठ चौहान-गरीब-गुरवों की आवाज हैं ढुल्लू महतो
बुथ संख्या 189 एवं 190 के ग्रामीणों को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिय नेता श्री चौहान ने कहा कि धनबाद के भाजपा उम्मीदवार श्री महतो ही एकमात्र ऐसे नेता हैं जो गरीब-गुरबों की बात करते हैं। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए श्री चौहान ने कहा कि श्री महतो गरीब, किसान, मजदूर और असहायों के प्रति उनकी संवेदना किसी से छुपी हुई नहीं है। जरूरतमंदों को मदद करने से वे कभी भी पीछे नहीं हटे। महिला सशक्तिकरण में ढुल्लू महतो की अलग पहचान रही है। युवा बेरोजगारों को रोजगार के प्रति श्री महतो हमेशा से गंभीरता दिखाई है।
SINDRI | विस्थापितों के परिवार व वंशज सिंदरी फर्टिलाइजर प्रबंधन को सौंपा मांगपत्र
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp SINDRI | सिंदरी फर्टिलाइजर विस्थापित मोर्चा के परिवार…