
SINDRI | दुबे अखाड़ा सिद्धेश्वर महादेव के स्थापना दिवस पर 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन और 6 श्रृंगी द्वारा दूध, गन्ना रस और अनार रस के द्वारा रुद्राभिषेक पंडित कृष्ण कुमार पांडे के द्वारा किया गया. उसके पश्चयात महाभोग का प्रसाद वितरण किया गया. इस अयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में अपर्णा सेनगुप्ता, राज सिन्हा और तारा देवी जी आई थीं. तारा देवी ने रुद्राभिषेक के लिए सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में अवधेश दुबे, मिथिलेश दुबे, कमलेश दुबे, धर्मदेव दुबे, रमेश दुबे, पवन कुमार ओझा, वेद प्रकाश ओझा, दामोदर दुबे, आदित दुबे, अंगराहित दुबे, नंदा दुबे, सोहन दुबे, मोहन दुबे, जगन दुबे, मनी दुबे, राजन दुबे, उमेश ठाकुर और समस्त दुबे परिवार की सराहनीय भूमिका रही
हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें