DHANBAD | सोमवार को झारखंड प्रांत स्थापना दिवस के उपलक्ष में हो रहे 8 दिवसीय जनसेवा कार्यक्रम के तृतीय दिन झारखंड प्रांत के पूर्व अध्यक्ष नंदकिशोर अग्रवाल के सम्मान में रक्तदान कार्यक्रम किया गया।इस कार्यक्रम को पाटलिपुत्र मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के श्रीनिवासन ब्लड बैंक में किया गया। सोमवार के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष रविप्रीत सिंह सलूजा को रक्तदान के क्षेत्र में बहुत ही उत्कृष्ट कार्य कर अब तक अपना 92 यूनिट रक्तदान कर के रक्तदान के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। जिसके लिए धनबाद कोयलांचल शाखा द्वारा रवि प्रीत सिंह सलूजा को अंगवस्त्र ,पुष्पगुच्छ,और रक्तवीर सम्मान के स्मृति चिन्ह देकर इनको सम्मानित किया गया। सोमवार के कार्यक्रम में प्रांतीय सहायक मंत्री विकास पटवारी भी उपस्थित थे। सोमवार के शिविर में 09 यूनिट रक्त का संग्रह हुआ। सोमवार के शिविर को सफल बनाने में प्रांतीय सहायक मंत्री विकास पटवारी,रक्तदान शिविर के संयोजक दीपक अग्रवाल, अंकित शंघाई, अध्यक्ष नीरज अग्रवाल,उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल,सचिव शिव शंकर चौधरी, कोषाध्यक्ष सुनीता अग्रवाल, निधि शर्मा, राधा सांवरिया, राज किशोर खंडेलवाल, विष्णु भीमसरिया, प्रिंस कथुरिया, राहुल मजरिया, संजय पटवारी समेत युवा मंच के कई सदस्य उपस्थित थे।
Related Posts
कोल इंडिया के अधिकारियों के आश्रितों के नियोजन में भी आ गया अब बड़ा अपडेट:गैर अधिकारियों की तरह कम उम्र के बच्चे को लाइव रोस्टर में शामिल करने का लिया निर्णय
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp परिवार में किसी आश्रित के नौकरी में रहने…
DHANBAD : उपायुक्त से मुलाकात के बाद आईएमए ने ली हड़ताल वापस
उपायुक्त ने आज अपने कार्यालय कक्ष में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और चिकित्सकों की समस्याओं को सुना। समस्याओं को सुनने के बाद उन्हें सुरक्षा प्रदान करने का आश्वासन दिया।बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार भी मौजूद थे।
एसएसपी परिवार संग मनायी होली, जनता से की अपील-शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं होली
धनबाद एसएसपी हरदीप पी जनार्दनन ने मीडिया से बात करते हुए कि कहा होली रंगों और खशियों का त्यौहार है। उन्होंने धनबाद वासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने होली के इस महापर्व पर हुड़दंग ना करने की अपील की। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से होली अपने परिवार के साथ मनाएं। एसएसपी श्री जनार्दनन ने शराब का सेवन कर वाहन न चलाने की भी अपील की। इससे सिर्फ आपको ही नहीं बल्कि पूरे परिवार को नुकसान उठाना पड़ता है। इसलिए होली शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं।