SINDRI | एफसीआई प्रबंधन के तुगलकी फरमान के खिलाफ उमड़ा जनसैलाब, प्रशासनिक भवन घेराव के बाद नरम पड़ा प्रबंधन, बंद रहे बाजार, स्कूल व यातायात

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

SINDRI | एफसीआईएल सिंदरी प्रबंधन द्वारा दिए गए नोटिस के बाद पीपी एक्ट कोर्ट के पहले दिन मंगलवार को एफसीआईएल सिंदरी प्रशासनिक भवन द्वार को जनता श्रमिक संघ संयुक्त महामंत्री, युवा, जुझारू नेता लक्की सिंह के आव्हान पर सिंदरी के हजारों निवासी व दुकानदारों ने उपस्थित होकर घेराव किया। भीषण गर्मी के बाद भी सभी फैसले का इंतजार कर रहे थे। प्रबंधन पहले तैयार नहीं हुआ लेकिन द्विपक्षीय वार्ता के बाद प्रबंधन ने आश्वस्त किया कि कोर्ट की प्रक्रिया जारी रहेगी, समय लिया जा सकता है।

कोर्ट की प्रक्रिया जारी रहेगी, समय लिया जा सकता है – डी अधिकारी

सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल और प्रबंधन के साथ द्विपक्षीय वार्ता के बाद जनता को एफसीआईएल सिंदरी के संपदा अधिकारी देबदास अधिकारी ने प्रदर्शन कर रहे लोगो को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि नोटिस बँट जाने के बाद पीपी एक्ट कोर्ट की प्रक्रिया को रोका नहीं जा सकता है। कोर्ट की कुछ कागजी करवाई होती समय लगता है उन्होंने आश्वस्त किया कि आगे किसी को भी नोटिस जारी नहीं किया जाएगा। फिलहाल कोर्ट की प्रक्रिया पहले की तरह जारी रहेगी। केस नंबर देकर कोर्ट से समय माँगा जा सकता है। केन्द्रीय कार्यालय को भी धरना की जानकारी दी गई है। बसाने के लिए ब्लूप्रिंट तैयार किया जा रहा है। उन्होंने जनता से सर्वे में सहयोग करने की बात कही। उन्होंने कहा कि सर्वे से ही प्रबंधन को बसे लोगों की सही जानकारी मिल पाएगी।

जो जहाँ है, वह वहीं व्यवस्थित होगा – लक्की सिंह

द्विपक्षीय वार्ता के बाद जनता श्रमिक संघ संयुक्त महामंत्री गौरव वक्ष उर्फ लक्की सिंह ने कहा कि जो लोग जहाँ हैं, वहीं सही तरीके से व्यवस्थित किए जाएँगे। सभी 1019 नोटिस के लिए ज्वाइंट पीटीशन डाला जाएगा। कोर्ट को निरस्त करने की प्रक्रिया की जाएगी। सभी को समान अधिकार और संयमित भूमि आवंटित होगी। किसी को ज्यादा और किसी को कम भूमि नहीं आवंटन किया जाएगा। उन्होंने भी सर्वे में सहयोग करने की बात कही।साथ ही सिन्दरी के आवाम को संदेश देते हुए आभार व्वक्त किया कहा कि आज के प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए सिन्दरी के स्कूल ,दुकान संचालक के साथ साथ सभी लोगो को सिन्दरी की जनता की जीत की बधाई देते हुए आभार जताया। घेराव को लेकर सिंदरी पुलिस एफसीआईएल प्रशासनिक भवन गेट पर मुस्तैद रहे।

महिलाओं ने लगाए होमगार्ड जवानों पर पैसे लेने का आरोप

घेराव में नोटिस पाए सिंदरी के विभिन्न क्षेत्रों से आई महिलाओं ने माइक पर जोरदार आवाज में कहा कि हमलोगों के आवास और दुकानों को बनाने के लिए एफसीआईएल सिंदरी प्रबंधन के होमगार्ड जवानों ने पैसे लिए हैं। उन्होंने कहा कि अगर पैसे लेकर बसाइएगा आप तो उजाड़ने आपको नहीं देंगे। इस शांतिपूर्ण घेराव को लेकर सुबह से ही सिंदरी शहरपुरा बाजार, हटिया बाजार सहित सभी स्कूलों को बंद स्वयं बन्द कर दिया गया और सभी लोग सहयोग लर घेराव में उपस्थित हुए, घेराव के दो घंटे बाद एफसीआईएल सिंदरी के संपदा अधिकारी देबदास अधिकारी ने कहा कि कोर्ट को निरस्त नहीं किया जा सकता है लेकिन लोगों को बसाने की दिशा में प्रबंधन काम कर रही है। इससे असंतुष्ट लोगों ने विरोध किया और प्रबंधन दिल्ली मुख्यालय से वार्ता कर द्विपक्षीय वार्ता के लिए तैयार हुई। द्विपक्षीय वार्ता में जश्रसं संयुक्त महामंत्री लक्की सिंह, ओमप्रकाश सिंह, पवन शर्मा, अरविंद पाठक, राकेश तिवारी, शशि सिंह, चंद्रावती देवी सहित एफसीआईएल सिंदरी के अधिकारी शामिल थे।
घेराव में मुख्य रूप से जनता श्रमिक संघ संयुक्त महामंत्री लक्की सिंह, ओमप्रकाश सिंह, दिनेश सिंह, ब्रजेश सिंह, रवि शर्मा, शशि सिंह, इंद्रमोहन सिंह, अनूप सिंह, अरविंद पाठक, राकेश तिवारी, पवन शर्मा, अमर सिंह, अमजद अली,आजाद खान,सागर,बलवीर नागी,धर्मेंद्र गुप्ता, झपसु खान,साबिर खान,सोमनाथ दुबे,मनोज दुबे,विमल सिंह,मनोज मंडल,जयदेव सरकार,दीपक गोराई, पन्नू खान,रिंकू शर्मा,त्रिवभुवन सिंह,इंद्रमोहन सिंह,किशोर महतो,गजु महतो,श्रवण महतो,राजकुमार महतो,रोहित मंडल,जेपी सिंह,बास्की सिंह,चंद्रावती देवी, सुमित्रा देवी ,संगीत देवी सहित हजारों की संख्या में महिला पुरुष सिंदरीवासी व दुकानदार मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *