DHANBAD | मायुमं कोल सिटी शाखा ने आयोजित किया नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

DHANBAD | झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के स्थापना दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच, कोल सिटी शाखा धनबाद द्वारा पूर्व प्रांतीय अध्यक्षों के सम्मान में आयोजित 8 दिवसीय स्थापना महोत्सव 15 जुलाई – 22 जुलाई के समापन दिवस पर प्रांतीय निवर्तमान अध्यक्ष सह वर्तमान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,जोन -2 नन्दलाल अग्रवाल के सम्मान में स्वास्थ्य जांच से संबंधित कार्यक्रम के तहत शनिवार को अम्बे विला अपार्टमेंट, शास्त्री नगर, बैंक मोड़ धनबाद परिसर में फोर्टिस हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।शिविर का शुभारंभ कार्यक्रम में पधारे बतौर मुख्य अतिथि श्याम साह पूर्व अध्यक्ष, झरिया शाखा द्वारा किया गया। इस दौरान फोर्टिस हॉस्पिटल से आए विशेषज्ञों में शामिल डॉक्टर अमित गुप्ता, जनरल फिजिशियन को श्याम साह, फोर्टिस हॉस्पिटल के निर्मल को शाखा अध्यक्ष राजेश केजरीवाल एवं उनकी टीम को शाखा पदाधिकारियों द्वारा अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ दे सम्मानित किया गया। तत्पश्चात डॉक्टर व उनकी टीम द्वारा निर्मल सेन के पर्यवेक्षण में 35 मरीजों का सफलतापूर्वक निःशुल्क रक्तचाप, मधुमेह, ईसीजी, पीएफटी एवम वजन की जांच कर चिकित्सा परामर्श एवम स्वास्थ्य संबंधी सुझाव दिए गए। डॉक्टर सलाहनुसार 6 मरीजों का ईसीजी एवं 10 मरीजों का पीएफटी जांच कर रिपोर्ट अनुसार संबंधित परामर्श दिया गया। इस आयोजन से शिविर में आने वाले सभी मरीजों ने अपनी प्रसन्नता प्रकट करते हुए शाखा व् फोर्टिस की पूरी टीम को धन्यवाद दे भविष्य के प्रयासों हेतु शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम दौरान शाखा सचिव आशीष बंसल ने बताया कि मानव सेवा एवं समाज सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है एवं हमारी शाखा निरंतर इस तरह के शिविर के माध्यम से आम जनमानस की सेवा करने के लिए प्रयासरत है। कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा अध्यक्ष राजेश केजरीवाल, सचिव आशीष बंसल, कोषाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, रवि अग्रवाल, कन्हैया केजरीवाल, पंकज अग्रवाल, सुमिता केजरीवाल, मोनी अग्रवाल सहित शाखा के अन्य सदस्यों के अलावा अपार्टमेंट सचिव अनवर अली, फोर्टिस की सम्पूर्ण टीम एवम स्थानीय निवासियों का अभूतपूर्व योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *