DHANBAD | सिंबोसिस के छात्र छात्राओं ने दिखाया कला का जबरदस्त हुनर

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

DHANBAD | कम्युनिटी हॉल कोयला नगर में चल रहे चार दिवसीय काला हीरा के सातवें महोत्सव सिंबायोसिस पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने उनकी संगीत प्रशिक्षक अपर्णा नाथ के प्रशिक्षण एवं निर्देशन में बहुत ही मनभावन एवं दर्शनीय प्रदर्शन किया। स्कूल की सृष्टि रवानी को जूनियर प्रतिस्पर्धा में ए प्लस, अभिजीत प्रमाणिक को सीनियर प्रतिस्पर्धा में ए प्लस ग्रेड, रितिक भगत को सीनियर ए ग्रेड, खुशबू कुमारी, तो जूनियर ए ग्रेड सौम्या सिन्हा को ए प्लस और सौम्या खातून को ए प्लस काला हीरा के निर्णय को ने दी और कला के क्षेत्र में और आगे बढ़ने का आशीर्वाद देकर तारीफ किया। स्कूल की संगीत प्रशिक्षक अपर्णा नाथ ने बताया इसके लिए इतने बड़े कंपटीशन में बच्चों ने काफी मेहनत किया जिसका परिणाम है कि वह अच्छा प्रदर्शन कर विजेता बने। काला हीरा ने मंच पर अपर्णा नाथ को बच्चों को बेहतरीन कला प्रशिक्षण देने के लिए सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *