
DHANBAD | मासस जिला कमेटी ने मासस केंद्रीय कार्यालय टेंपल रोड, पुराना बाजार धनबाद में पुर्व सांसद कामरेड AK ROY की 88 वीं जयंती मनाई l इस अवसर पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया l जिसमे सेमिनार की अध्यक्षता मासस जिला अध्यक्ष बिंदा पासवान एवं संचालन जिला सचिव दिलीप कुमार महतो ने किया। सर्वप्रथम कामरेड ए.के. राय की तस्वीर पर सेमिनार में उपस्थित लोगों द्वारा माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। सेमिनार को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मासस के केंद्रीय महामंत्री हलधर महतो ने कहा कि कामरेड ए के राय एक सच्चे कम्युनिस्ट एवं क्रांतिकारी थे। उन्होंने तमाम शोषण से मुक्ति का रास्ता मार्क्सवाद का भारतीयकरण बताया। उन्होंने कहा कि कामरेड ए. के. राय कोयलांचल ही नहीं पूरे झारखंड में संघर्षों का एक मिसाल कायम किया।झारखंड आंदोलन हो या माफिया संस्कृति,रंगदारी, भ्रष्टाचार के खिलाफ यहां के मेहनतकश जनता को गोलबंद कर व्यापक संघर्ष किया। कामरेड ए. के. राय यहां के मेहनतकश दलित,उत्पीड़ित एवं वंचित लोगों का आवाज थे।झारखंड आंदोलन को समाजवादी दिशा देने का प्रयास किया।जिसका मिसाल लाल हरा मेत्री रहा। सेमिनार की अध्यक्षता कर रहे मासस जिलाध्यक्ष बिंदा पासवान ने कहा कि लाल झंडा गरीब मजदूर, किसान तथा तमाम शोषण के खिलाफ लड़ने वाला झंडा है। जिसे हमें मजबूत बनाने की जरूरत है। सेमिनार में मुख्य रूप से सुभाष चटर्जी,मायुमो जिला अध्यक्ष पवन महतो,भगत राम महतो,विजय पासवान,देवाशीष पासवान,राणा चटराज,संदीप कौशल,शुक्ला दास,रामप्रवेश यादव,मोतीलाल हेंब्रम,धर्म बावरी,रंजीत यादव,राकेश सिंह, ललिता देवी,रेणु देवी,जगदीश साहू,विश्वजीत राय,बुटन सिंह,राजेश बिरुआ,हरे मुरारी महतो,सालन खान,भगवान पासवान,चंदन महतो,चौधरी भुइँया,सुमित प्रसाद, करण पासवान, मोहम्मद औरंगजेब, भोला तर्मकार, संजय पासवान आदि शामिल थे।
हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें