नई पहल: बेकार बांध पार्क में सुबह 5.30 के कैंप में जोगिंग करने वाले 300 लोगों ने कराया जांच
DHANBAD | शुक्रवार को एशियन सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल सिटी सेंटर के समीप, बरटांड़ पेट्रोल पंप के पास विश्व हृदय दिवस के अवसर पर नि:शुल्क कार्डियक स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजन का सुबह 10:00 सुबह से 2:00 अपराहन तक हुआ। जिसमें कुल 155 लोगों ने कार्डियक से संबंधित रोगों का नि:शुल्क परीक्षण कराया। साथ ही इस हृदय दिवस पर नई पहल की गई सुबह 5:30 बजे बेकार बांध में हॉस्पिटल का कैंप लगाया गया जिसमें करीब 300 जॉगिंग करने आए लोगों ने जांच करा कर अपने हृदय की स्थिति को जाना।एशियन हॉस्पिटल के अनुभवी कार्डियक स्पेशलिस्ट डॉ.शादाब अहमद डीएम, कार्डियोलॉजी और डॉ.संजय सिंह ने लोगों का हृदय से संबंधित पुराने रोगियों एवं अन्य कार्डियक के मरीजों की विभिन्न समस्याओं की जांच की। तथा उन्हें ईसीजी एवं अन्य जांच,उचित सलाह, परामर्श, उचित खानपान, धूम्रपान की लत छोड़ने और कम नमक की सलाह दी, उचित एक्सरसाइज और उपचार एवं मर्ज के अनुसार दवाइयां प्रिसक्राइब किया। तथा युवाओं को भी खान पान रहन सहन के प्रति सचेत किया। अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉक्टर ए एम राय ने कहा एशियन अस्पताल हर मौके पर अपना सामाजिक जिम्मेदारी निभाता रहा है और धनबाद एवं अन्य जिले के लोगों के लिए जरूरत बन कर आया है। हॉस्पिटल के बेहतर चिकित्सकों की टीम मरीजों का 24 घंटे तत्पर इलाज कर रहे हैं।उन्होंने बताया लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना हॉस्पिटल का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा जिले में सांस फूलना, हाई ब्लड प्रेशर, छाती में भारीपन, धड़कन में तेजी से संबंधित मरीजों की संख्या को देखते हुए इस महत्वपूर्ण कार्डियक जांच स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। सामाजिक दायित्व के तहत विश्व हृदय दिवस पर कार्डियक से संबंधित बीमारियों की जांच के लिए नि:शुल्क कैंप एशियन हॉस्पिटल परिसर में ही लगाया गया है। कैंप में कार्डियक जांच पैकेज मूल्य 5000 रुपया से घटाकर जांच 1999 रुपया में तथा एंजियोग्राफी 12000 रुपया से घटाकर मात्र 5999 रुपया में जांच का लाभ मरीज ले रहे हैं। साथ ही विश्व हृदय दिवस के अवसर पर अन्य जांचों में भी डिस्काउंट सीमित समय के लिए उपलब्ध है।