DHANBAD | डेंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने चलाया अभियान

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

डेंगू संक्रमित मरीज के घर पर की फॉगिंग, कंटेनर सर्वे, लार्वानाशी दवा का छिड़काव सहित उठाए अन्य एतिहात कदम

DHANBAD | उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू की रोकथाम के लिए एतिहात कदम उठाए। इसमें संक्रमित मरीज के घर में फॉगिंग, घर के आसपास कंटेनर सर्वे, लार्वानाशी दवा का छिड़काव, बुखार पीड़ित मरीजों का ब्लड सैंपल लिया गया। इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानू प्रतापन तथा वीबीडी सलाहकार श्री रमेश कुमार सिंह ने बताया कि आज जिला मुख्यालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर से टीम गठित कर झरिया-सह-जोरापोखर के भागा अन्तर्गत लोदना में डेंगू धनात्मक रोगी के घर में फॉगिंग, घर के आस-पास कन्टेनर सर्वे, लार्वानाशी दवा का छिड़काव, जन जागरूकता कार्यक्रम, हैण्डबील का वितरण किया गया। डेंगू धनात्मक रोगी के घर के आस-पास कुल 90 घरों में लार्वानाशी दवा का छिड़काव, कन्टेनर सर्वे, जन जागरूकता कार्यक्रम, हैण्डबील का वितरण किया गया। साथ ही 14 व्यक्तियों का मलेरिया जांच किया गया। 4 डेंगू/चिकुनगुनिया के सम्भावित लक्षण वाले मरीजों का रक्त नमूना संग्रहित कर एसएनएमएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी विभाग, में एलाइसा जांच हेतु भेजा गया। साथ ही झरिया-सह-जोरापोखर के खपराधौड़ा, मल्लाह पट्टी, लोदना अन्तर्गत पूर्व के डेंगू रोगी के घरों के आस-पास कन्टेनर सर्वे, लार्वानाशी दवा का छिड़काव, जन जागरूकता कार्यक्रम एवं हैण्डबील का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि सहिया द्वारा 686 घरों की जांच की गई। जिसमें 3 बुखार पीड़ित मरीज पाये गये। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र झरिया सह जोरापोखर जांच एवं ईलाज हेतु भेजा गया। साथ ही धनबाद सदर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर से धनबाद सदर के मनईटांड के खटीक मोहल्ला अन्तर्गत 30 घरों में कन्टेनर सर्वे किया गया तथा 2 डेंगू/चिकुनगुनिया के सम्भावित लक्षण वाले मरीजों का रक्त नमूना संग्रहित कर एसएनएमएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में एलाइसा जांच हेतु भेजा गया। 4 व्यक्तियों का रक्तपटट् संग्रह किया गया एवं आरडी कीट से जांच की गई। डेंगू धनात्मक रोगी के घर के आस-पास फॉगिंग किया गया तथा हैण्डबील का वितरण किया गया। एसएनएमएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में 31 रक्त नमूना का एलाइसा पद्वति से जांच की गई। जिसमें 2 मरीज धनात्मक पाये गये। दोनो मरीज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र झरिया अन्तर्गत पाथरडीह कोल वाशरी के हैं। दोनो मरीज को एसएनएमएमसीएच धनबाद में ईलाज हेतु भेजा जा रहा है। सिविल सर्जन ने बताया कि डेंगू की रोकथाम के लिए सभी प्रकार की निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *