DHANBAD | उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन ने सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल, शौचालय, बिजली सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं को 15 नवंबर तक सुदृढ़ करने का निर्देश दिया है। उपयुक्त आज समाज कल्याण, कृषि, पशुपालन, अग्रणी बैंक प्रबंधक, कल्याण, शिक्षा विभाग की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, सुखाड़ राहत, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना सहित सरकार की सभी प्रायोरिटी योजना की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को अक्टूबर माह के अंत तक सेविका एवं सहायिका की चयन प्रक्रिया को पूरा करने, किराए के मकान में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों को जहां पेयजल, शौचालय, बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हो, वैसे मकान में स्थानांतरण करने का निर्देश दिया। प्री मैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना की समीक्षा करने के दौरान उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को हर दिन विद्यालय प्राचार्य द्वारा की गई छात्रों की प्रविष्टियां की समीक्षा करने का निर्देश दिया। साथ ही सीएमईजीपी के शत प्रतिशत लाभुकों की लोन डिसबर्स करने तथा वित्तीय वर्ष 2023 – 24 में अधिक से अधिक लाभुकों को योजना का लाभ देने का निर्देश दिया। वहीं पशुपालन विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी से समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक लोगों को बत्तख चूजा पालन करने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया। कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने किसान ऋण माफी योजना तथा किसान क्रेडिट कार्ड में प्रगति लाने का निर्देश दिया। बैठक में उपायुक्त श्री वरुण रंजन, जिला योजना पदाधिकारी श्री महेश भगत, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती स्नेह कश्यप, जिला कृषि पदाधिकारी श्री शिव कुमार राम, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक श्री निर्मल पांडेय, प्रभारी जिला कल्याण पदाधिकारी श्रीमती पूर्णिमा कुमारी, जिला उद्यान पदाधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Related Posts
DHANBAD : धनबाद आगमन पर सांसद पी एन सिंह ने नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी का स्वागत और अभिनंदन किया
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp धनबाद: झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी…
कोल इंडिया के अधिकारियों के आश्रितों के नियोजन में भी आ गया अब बड़ा अपडेट:गैर अधिकारियों की तरह कम उम्र के बच्चे को लाइव रोस्टर में शामिल करने का लिया निर्णय
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp परिवार में किसी आश्रित के नौकरी में रहने…
DHANBAD | लिंडसे क्लब एवं लाइब्रेरी द्वारा नृत्य नाटिका कंगालीर मां का आयोजन
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp DHANBAD | महालया के शुभ अवसर पर लिंडसे…