DHANBAD | रविवार को डी ए वी पब्लिक स्कूल कोयला नगर धनबाद में स्वच्छता दिवस के अवसर पर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा के तहत 1 अक्टूबर को 1 घंटे सेवा देने का कार्यक्रम आयोजित की गई। विदित हो कि केंद्र सरकार के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी सभी प्रेस बांधों को दिया जा चुका था। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य एन एन श्रीवास्तव के नेतृत्व में विद्यालय के सभी शिक्षकों कर्मियों तथा छात्रों के द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन किया गया मानव श्रृंखला बनाकर सभी छात्र एवं शिक्षक विद्यालय परिसर से कोयला भवन होते हुए कोयला नगर आवासीय कॉलोनी का भ्रमण किया प्रभात फेरी के दौरान विद्यालय के छात्र एवं शिक्षक स्वच्छता संबंधी स्लोगन लिखित पोस्टर एवं तक्तियां अपने साथ लिए हुए थे प्रभात फेरी के उपरांत सभी शिक्षकों एवं कर्मियों को स्वच्छता ही सेवा संबंधित शपथ दिलाई गई एवं उन्हें आवाहन किया की वह सप्ताह में दो घंटे स्वच्छता की सेवा हेतु ईमानदारी पूर्वक निकला करेंगे तत्पश्चात विद्यालय के सभी चतुर्थ वर्ग कर्मियों एवं सफाई कर्मियों को पुष्प कुछ एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया उसके बाद विद्यालय परिसर एवं आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया गया। बीच-बीच में रह रहकर हो रही बारिश से कार्यक्रम में थोड़ी विलंब जरूर हुई पर सभी शिक्षक एवं कर्मी तथा छात्र अति उत्साहित होकर बारिश का सामना करते हुए स्वच्छता कार्यक्रम को सफल बनाया। उनके उत्साह को देखकर विद्यालय के प्राचार्य एन एन श्रीवास्तव ने सभी कर्मियों का धन्यवाद ज्ञापन किया तथा उन्होंने आशा व्यक्त की की सभी शिक्षक एवं कर्मी तथा छात्र स्वच्छता ही सेवा को अपना मूल मंत्र बनाएंगे एवं देश के स्वच्छता कार्यक्रम को नई दिशा प्रदान करेंगे। विद्यालय के प्राचार्य ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश के समग्र विकास एकता अखंडता एवं स्वच्छता के लिए दव परिवार सरकार के समय-समय पर चलाएं जाए जाने वाले कार्यक्रमों को बखूबी अंजाम तक पहुंचाते हैं डी ए वी परिवार देश के विकास एवं एकता के लिए सदैव कृत संकल्प है। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सीनियर शिक्षक अरविंद पत्र, अनिल कुमार, मनीष कुमार, संजय कुमार ,सुदीप कुमार चक्रवर्ती, अभिलाषा कुमारी, एसके दीनबंधु, बीके मंडल ,शरद श्रीवास्तव, पपिया चटर्जी ,मौसमी दास, शरद श्रीवास्तव, एसके घोष ,बीके सिंह मनोज कुमार सिंह परमेश्वर दुबे इंद्रनील मुखर्जी देवाशीष दत्त मनीष कुमार सिंह बैद्यनाथ ग्रह आचार्य निकेश कुमार एवं अन्य शिक्षक ने अपनी भूमिका बखूबी निभाई।
Related Posts
DHANBAD | मणिपुर में महिला को निर्वस्त्र घुमाना अमानवीय घटना:संतोष कुमार सिंह
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धनबाद के रणधीर वर्मा चौक…
DHANBAD | धनबाद में व्यापारियों को धमकी देकर प्रिंस खान के लिए पैसा वसूलने वाला गैंग्स का पुलिस ने किया खुलासा, एक महिला समेत 10 गिरफ्तार
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp एक करोड़ नगद सहित करोड़ो का ट्रांजैक्शन भी…
DHANBAD | ABVP का 75 वां स्थापना सह राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस समारोह मनाया गया, आयोजित की गई कवि सम्मेलन एवं नूतन पुरातन कार्यकर्ताओं का हुआ मिलन
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp धनबाद: रविवार संध्या को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद…