DHANBAD | धनबाद भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर 2023 से गाँधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती तक चलाए जा रहे देश व्यापी सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत धनबाद विधायक राज सिन्हा नें धनबाद के मटकुरिया स्थित दुर्गा मंडप के प्रांगण से कुल 44 लोगों के बिच आयुष्मान भारत कार्ड का वितरण किया।आयुष्मान कार्ड हाथ में मिलते ही लोगों के बिच ख़ुशी का माहौल देखने को मिला। लोगों नें प्रधानमंत्री मोदी और अपने स्थानीय विधायक राज सिन्हा को ढेरों आशीर्वाद भी दिया।धनबाद विधायक राज सिन्हा नें बताया की देश वासियों के लिए प्रधानमंत्री द्वारा दी गई आयुष्मान भारत योजना वैसे लोगों के लिए जो पैसे के अभाव में इलाज से वंचित रह जाते थे और बीमारी की चपेट में आकर दम तोड़ देते वैसे लोगों के लिए किसी वरदान से काम नहीं है।विधायक श्री सिन्हा नें लोगों को आयुष्मान भारत कार्ड से होने वाले फायदे बताये, साथ ही केंद्र सरकार की कई लाभकारी योजनाओं की जानकारी भी दी। मौके पर भाजपा जिला महामंत्री व दुर्गा मंडप के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन भट्ट, भाजपा जिला उपाध्यक्ष मानस प्रसून, मण्डल अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह सोनू, दुर्गा मंडप के अध्यक्ष चन्द्रिका सिंह, सचिव मोहन सिंह छाबड़ा, कोषाध्यक्ष मंजीत सिंह बाबू, मनोज मालाकार, प्रमोद लाला, राहुल गुप्ता, अमिताभ गुप्ता, मनोज राय, जैनल गुप्ता, अमन श्रीवास्तव, सौरभ सिंह, बंटी शर्मा, रोहित शर्मा, अजय पंडित, सौरभ दत्ता रोनी, विक्रम कुमार, भोला पासवान, परशुराम पासवान, विशाल प्रसाद, नीरज गुप्ता सूरज, रश्मीत सिंह, राहुल कुमार, प्रदीप शर्मा, संतोष रवानी एवं दर्जनों स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
Related Posts
DHANBAD | रेलवे की विशेष टीम ने किया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp DHANBAD | लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा…
DHANBAD : 16 सूत्री मांगों को लेकर ज्वाइंट फॉर्म्स ऑफ यूनियन बैंक ऑफ़ यूनियन ने यूनियन बैंक के बाहर किया धरना-प्रदर्शन
प्रदर्शन कार्यों के द्वारा विगत 23 जून को भी प्रदर्शन किया गया था जहां अधिकारियों के द्वारा सभी मांगों को मानकर उनका जल्द पूरी करने की बात कही गई थी लेकिन इतने समय बीतने के बाद भी उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया है जिसको लेकर बुधवार को जॉइंट कॉमर्स ऑफ यूनियन बैंक ऑफ यूनियन के द्वारा पुनः धरना प्रदर्शन किया जा रहा है साथ ही यदि उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया जाता है तो आगामी 25 जनवरी को इसके खिलाफ हड़ताल कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
बाघमारा विधायक ढुलू महतो के खिलाफ धरना पर बैठे पीड़ित परिवारों से मिले कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, किया जिला प्रशासन से इंसाफ की मांग
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp न्याय नहीं मिला तो उपायुक्त कार्यालय के समक्ष…