DHANBAD | जिला परिषद परिसर में लगातार बारिश के दौरान बंगाली कल्याण समिति द्वारा आयोजित पंचम वर्ष दुर्गा पूजा की शुरुआत खूंटी पूजा से किया गया। पुरोहित ने जिला परिषद के अध्यक्षा शारदा सिंह, डॉ गायत्री सिंह के हाथों से पूरे विधि विधान से मंत्र उच्चारण कर दुर्गा पूजा पंडाल की नींव रखी।पीला साड़ी पहन कर महिलाएं पूजन कार्यक्रम में उपस्थित थी। पुरोहित मलाई चक्रवर्ती ने बताया कि खूंटी पूजा के द्वारा पंडाल की नीब रखी जाती हैं और देवी दुर्गा को निमंत्रण दिया जाता है।जिला परिषद के अध्यक्षा शारदा सिंह ने बताया दुर्गा पूजा का यह पांचवा वर्ष है और इस वर्ष पूजा की विशेषता है कि नारी शक्ति के द्वारा यह पूजा किया जा रहा है। बंगाली कल्याण समिति ने मातृशक्ति के महत्व को जाना है और नारियों को यह दायित्व दिया है और पूजा के सभी आयोजन नारी शक्ति द्वारा ही किया जाएगा।समिति की सदस्य संगीता गांगुली बताया खूंटी पूजा में खूंटी या बांस का पूजा किया जाता है जिसे पंडाल बनाने के लिए पहले बांस खड़ा किया जाता है । बंगाली कल्याण समिति के इस वर्ष का पूजा नारी शक्ति एवं मातृ शक्ति पर आधारित है, महिलाओं के द्वारा ही विभिन्न कार्यक्रम किए जाएंगे। महालय के दिन गरीबों के बीच नए वस्त्र वितरण किए जाएंगे जिससे गरीब भी नए कपड़ा पहन कर दुर्गा पूजा देख सके। षष्ठी के दिन पुरुलिया का छौ नृत्य समूह द्वारा कार्यक्रम किया जाएगा। पूजा के अलग-अलग दिन विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।पूजन पश्चात वहां उपस्थित सभी लोगों को प्रसाद वितरण किया गया ।खूंटी पूजन कार्यक्रम में बंगाली कल्याण समिति के महिला पुरुष सभी सदस्यगण उपस्थित थे।
Related Posts
DHANBAD | समाज सेवी कर्मवीर हुए सम्मानित साथ ही उदभव क्रिकेट टीम का ड्रेस लॉन्चिंग
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp DHANBAD | सामाजिक संस्था उदभव ‘एक नई सोच’…
Loksabha Election 2024: स्वस्थ लोकतंत्र के लिए युवा वोटरों की भी भागीदारी जरूरी : डीसी माधवी मिश्रा
समाहरणालय सभागार में डीसी कॉलेज के प्राचार्य तथा कैंपस एंबेसेडरों के साथ बैठक कर रही थीं। इसका उद्देश्य फर्स्ट टाइम वोटर्स तथा युवा वोटरों को वोटिंग के लिए प्रेरित करना था।
डीसी ने कहा कि चुनाव में मतदान करना हर मतदाता का दायित्व है। कुछ मतदाता सोचते हैं कि उनके एक वोट से क्या फर्क पड़ेगा। जनप्रतिनिधि को चुनना हर मतदाता का अधिकार है।
DHANBAD | झारखण्ड लैक्रोस संघ का हुआ गठन
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp वैभव अध्यक्ष, वाशिम महासचिव तथा तारकनाथ बने कोषाध्यक्ष…