टाटा जीएम सहित जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को लिखा पत्र
DHANBAD | टाटा भेलाटांड़ मोड़ सहित आसपास में कोयला परिवहन कर रहे हाइवा के कारण सड़क जाम की समस्या से लोगों का हाल बेहाल है। दिन रात जाम की स्थिति से कभी भी विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने की संभावना बनी हुई है। इस मुद्दे को लेकर जेबीकेएसएस ने ओदोलन की चेतावनी दी है। इस बाबत जेबीकेएसएस नेता दीपक कुमार महतो ने टाटा स्टील झरिया समूह के जीएम सहित जिला के सभी प्रशासनिक पदाधिकारी को पत्र लिखकर इस समस्या से आम लोगों निजात दिलाने की मांग की है। पत्र में कहा कि टाटा भेलाटांड़ मोड़ में टाटा वाशरी के लिए कोयला एवं कोलियरी के लिए बालू परिवहन करने वाले हाइवा व ट्रक के कारण दिन रात जाम लगा रहता है। इससे आम जनमानस, स्कूली बच्चे, रोज कमाने खाने व कोयला कर्मियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। आपातकालीन सेवा भी प्रभावित होती हैकभी कभी जाम की स्थिति ऐसी होती होती है कि घंटो लोग रेंगने को विवश हो जाते हैं। आए दिन छोटी बड़ी दुर्घटना हो रही है। कई लोग हाथ पैर तुड़वा चूके हैं। स्थिति ऐसी है कि कभी भी यहां भयावह घटना घट सकती है कोयला परिवहन में लगे हाइवा के खड़ा होने के लिए कंपनी द्वारा करोड़ों रुपया की लागत से पार्किंग बनाया गया है, लेकिन यह सिर्फ दिखावा मात्र है । भेलाटांड़ मोड़ से बांस कपुरिया, अस्पताल की दिशा में एक लाइन से हाइवा का काफिला अपने नंबर के इंतजार में खड़े रहते हैं। इससे घनी आबादी वाला सड़क का एक हिस्सा पूरी तरह घिरा रहता है। पत्र में कहा गया है कि भेलाटांड़ घनी आबादी वाला इलाका है। सड़क किनारे ही पूरी बाजार बसी हैइसलिए रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक हाइवा का परिचालन हो कहा कि यदि भविष्य में किसी तरह की अनहोनी घटना घटती है तो टाटा प्रबंधन इसका पूर्ण जिम्मेवार होगाजल्द समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो आम जनता के साथ जोरदार आंदोलन किया जाएगा।