DHANBAD | आम आदमी पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला किया दहन

DHANBAD | आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने जिला संयोजक अशोक कुमार महतो के नेतृत्व में गुरुवार 5 अक्टूबर को धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । पुतला दहन में शामिल जिला संयोजक अशोक कुमार महतो ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि केंद्र सरकार अरविंद केजरीवाल के द्वारा किये जा रहे कार्य से पूरी तरह डर गई हैं और बोखलाहट में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी की गई। जबकी संजय सिंह हिंदुस्तान के राजनीतिक में विपक्ष के सबसे मजबूत आवाज रखने वालों में से एक है। यही नही 60 स्वतंत्र पत्रकारों के घर पर भी छापेमारी की गई जो यह साबित कर रही है कि देश की सरकारी एजेंसी ईडी और सीबीआई केंद्र सरकार के इशारे पर काम कर रही है। लेकिन जनता सब देख रही है और इसका जवाब 2024 के चुनाव में जनता अपने मद का प्रयोग कर देगी।पुतला दहन में आम आदमी पार्टी के जिला संरक्षक महेंद्र सिंह,जिला महासचिव मदन राम, जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार, जिला उपाध्यक्ष सत्यदेव प्रसाद,अल्पसंख्यक धनबाद जिला से अरशद राजा,पुटकी प्रभारी रॉकी मंडल ,मोहम्मद जावेद, रविंद्र नाथ सिंह, सनोज कुमार तिवारी,सोमनाथ चटर्जी,आलोक खरवार, मोहम्मद साहब शेख आदि कार्यकर्ता उपस्थित
थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *