DHANBAD | जिस मिट्टी के कण कण में देशभक्ति का जज्बा बसा हो वह मिट्टी अब अमृत कलश के साथ नई दिल्ली जाएगी. आजादी के 76 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में केंद्र सरकार के नए नवाचार के तहत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन जिले भर में किया जा रहा है। ये उक्त बाते भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह ने मंगलवार को झरिया कतरास मोड़ स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के समापन के दौरान कहीं है।मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह और धनबाद महानगर जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह भी मौजूद थे. सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने कहा कि कहा कि मेरी माटी-मेरा देश अभियान उन बहादुर सेनानियों को नमन करने के लिए शुरू किया गया है, जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। देश के लिए अगले 25 साल अमृतकाल के हैं। अमृतकाल में भारत को विकसित राष्ट्र की कतार में खड़ा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिन-रात जुटे हैं। कहा कि यह अभियान भारत के जन-जन को महान भारत के निर्माण से जोड़ने का उपक्रम है। रागिनी सिंह ने कहा कि भाजपा मंडल अध्यक्ष और भाजपा कार्यकर्ताओं ने मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत मंगलवार को मिट्टी संग्रह किया गया। घर घर जा कर एक मुट्ठी मिट्टी कलश में एकत्रित की है। इस संग्रहित पवित्र मिट्टी को एकत्रित कर पूरे विधि विधान के साथ प्रदेश स्तर पर भेजा जाएगा. प्रदेश स्तर से संग्रहित कर मिट्टी को राष्ट्र स्तर पर भेजा जाएगा। कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व सभी प्रदेशों से संग्रहित मिट्टी से राष्ट्रीय स्तर पर अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष उमेश यादव, मानस प्रसून, संजय झा, नितिन भट्ट, श्रवण राय, अरुण साव, अभिषेक पाण्डेय, संतोष शर्मा, राजाराम पासवान, सुजीत सिन्हा, विष्णु त्रिपाठी, पूनम देवी, राज किशोर जैना, स्वरूप भट्टाचार्य, दिलीप भारती, बप्पी बाउरी, दिलीप आडवाणी, अखिलेश सिंह,छोटू सिंह के अलावा सैकड़ों की संख्या में गणमान्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
Related Posts
रिसोर्स सेंटर में 14 को लगेगा दिव्यांगता जांच शिविर || मिलेगा सहायक सामग्री
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp झरिया। अंचल कार्यालय के समीप स्थित बीआरसी के…
Dyslexia Awareness Week || उर्दू मध्य विद्यालय झरिया में डिस्लेक्सिया सप्ताह के अंतिम दिन किया गया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp Dyslexia Awareness Week || समावेशी शिक्षा के झरिया…
JHARIA : गंदे पानी, बजबजाते कचड़े की चादर से ढके नाली की खोज में निकल पड़े सहायक नगर आयुक्त, सात दिन के अंदर करें नाली को अतिक्रमण मुक्त, नहीं तो होगी कार्रवाई: प्रसून कौशिक
सहायक नगर आयुक्त श्री कौशिक ने बताया कि लगातार शिकायत मिल रही थी। जिसके आलोक में दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने की हिदायत दी गई है। अगर यह लोग खुद नालियों पर से अतिक्रमण नही हटाते है तो प्रशासन बल पूर्वक अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाने को बाध्य होगी।