DHANBAD | मंगलवार को उप महामंत्री के नेतृत्व में केंद्रीय प्रतिनिधि मंडल ने नवनियुक्त निदेशक तकनीकी एस के सिंह को पुष्प गुच्छ भेंट स्वरूप देकर साक्षात्कार बैठक की। कुश कुमार ने इनमोसा प्रतिनिधिमंडल का साक्षात्कार निदेशक तकनीक से परिचय करवाया। साथ ही उनके कार्यकाल में बीसीसीएल कि उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने निदेशक तकनीकी को सुरक्षा एवं उत्पादन में हर संभव सहयोग करने की बात कही। निदेशक तकनीकी ने इनमोसा प्रतिनिधिमंडल का आभार व्यक्त करते हुए उत्पादन में सहयोग की बात कही। इस विशेष बैठक में एमपी चौहान,अजीत कुमार सिंह, विजय यादव,अशोक कनौजिया,यशवंत कुमार सिंह,पार्थ कुमार मंडल,जयनंदन पासवान उपस्थित थे।
राज्य में नया संसद भवन का निर्माण व उद्घाटन कर सस्ती लोकप्रियता हासिल कर रही है। मगर भारतीय संवि धान देश में अक्षरत लागू कैसे हो इस पर भाजपा गंभीर नहीं हैं। उक्त बातें रविवार को बहुजन समाज पार्टी ने संविधान दिवस पर संविधान बचाओ, देश बचाओ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सह पूर्व मंत्री गया चरण दिनकर ने कहा।