DHANBAD | झारखंड आंदोलनकारी के शहादत से ही बना है । उन शहीदों को समाज आज याद कर रहा है जिन्होंने अपनी शहादत देकर झारखंड का बनाया है यह बातें झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो धनबाद के सरायढेला स्थित शहीद मनिंद्र नाथ मंडल को शहीद वेदी पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे उनके साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा महासचिव व समन्वय समिति के सदस्य विनोद पांडे व फागु बेसरा भी उपस्थित थे। शाहिद बेदी में माल्यार्पण के पश्चात (मेमको मोड) मनिंद्र नाथ मंडल चौक में आदम कद प्रतिमा का अनावरण भी किया गया। 29 वर्ष पहले धनबाद में झामुमो के तत्कालीन जिला अध्यक्ष रहे मनिंद्र नाथ मंडल को माफिया द्वारा बीच सड़क पर गोली मारकर हत्या कर दी थी। मनिंद्र नाथ मंडल की पत्नी रेखा मंडल ने बताया की आज देखते देखते उनके शहादत का 29 साल बीत गए, गुरुजी शिबू सोरेन, सूरज मंडल अन्य झारखंड आंदोलनकारी ने चौक का नाम शाहिद मणीन्द्रनाथ मंडल चौक दिया था आज इस चौक पर उनके मूर्ति का अनावरण जेएमएम कर विधायक सह विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो के हाथों से हुआ यह हमारे लिए गौरव की बात है। सुबह से ही मनिंद्र नाथ मंडल को श्रद्धांजलि देने वाले का ताता लगा हुआ रहा सुबह प्रभात फेरी, पंचाभद्रन द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित किया गया, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले महिलाओं को सम्मानित किया गया। श्रद्धांजलि सभा में जेएमएम कर केंदीय महासचिव बिनोद पांडे ,पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक, पुर्व मंत्री जलेश्वर महतो , पूर्व सिंदरी विधायक फूलचंद मंडल,धनबाद विधायक राज सिन्हा, टुंडी विधायक मथुरा महतो ने सहित सेकडो लोगो ने श्रद्धांजलि दी।
Related Posts
FCI सिंदरी की जमीन को खाली करने की नोटिस से मचा हड़कंप, 15 दिनों में दुकान और मकान खाली करने का प्रबंधन ने दिया आदेश
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp धनबाद: सिंदरी गौशाला में एफसीआई के जमीन पर…
DHANBAD | बिना लहसुन-प्याज के कैचप का धनबाद में हुआ लोकार्पण, अतिथियों ने कहा क्रांतिकारी कदम
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp 2001 में जो देखा था सपना, उसे अशोक…
DHANBAD : दो दिवसीय स्ट्राइक बैलेट कार्यक्रम संपन्न, 98 प्रतिशत रेलकर्मियों ने किया रेल हड़ताल का समर्थन
एआईआरएफ के आह्वान पर ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन द्वारा किए गए दो दिवसीय स्ट्राइक बैलेट कार्यक्रम बुधवार देर शाम तक संपन्न हो गया। यह स्ट्राइक बैलेट धनबाद मंडल के 14 शाखाओं के साथ-साथ पूर्व मध्य रेलवे के पांचों मंडल तथा पूरे भारतीय रेल में एक साथ संपन्न हुआ ।