

JHARIA | अंग्रेशन जयंती पखवाड़ा के अवसर पर चौथे दिन मंगलवार को मारवाड़ी सम्मेलन ट्रस्ट द्वारा अग्रेशन भवन झरिया मे सलाद सजाओ प्रतियोगिता वा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरवात ट्रस्ट के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल सचिव दीपक अग्रवाल, प्रमोद जालुका, विनीता लिल्हा ने दीप प्रज्वालित कर किया। जंहा महिला महाविद्यालय व बालिका विद्या मन्दिर व समाज के बच्चों द्वारा एक से एक रंगोली व सलाद सजाओ थाली बनाई। कार्यक्रम मे 60 बच्चों ने हिस्सा लिया फर्स्ट सेकंड थर्ड आने वाले बच्चों को मैडल देकर सम्मानित किया गया और अन्य प्रतिभागियो को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। मौके पर महेश जालुका, सत्यनारायण भोजगरिया,अजय चौधरी, दिनेश शर्मा मौसम अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल आदि लोग मौजूद थे।