DHANBAD | उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान उनके द्वारा जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की समस्याएँ सुनी एवं अश्वासन दिया गया कि उनके सभी शिकायतों का जल्द से जल्द जाँच कराते हुए उचित समाधान कराया जाएगा। जनता दरबार में शिक्षा, जमीन विवाद संबंधी, पारिवारिक विवाद, ऑनलाइन रसीद, आवास, पेंशन, रोजगार, स्वास्थ्य, मुआवजा समेत अन्य समस्याओं से अवगत हुए। उपायुक्त ने लोगों को पूर्ण भरोसा दिलाया कि आपकी समस्याओं को दूर करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। जिला प्रशासन विधि सम्मत आपकी हर समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेगा।
Related Posts
धनबाद कोयलांचल को गौरवान्वित करेगा एओजीएसबीजे का वार्षिक अधिवेशन, 16 से 17 मार्च तक चिकित्सकों से गुलजार रहेगा गोविंदपुर का वेडलॉक रिसोर्ट
मीडिया प्रभारी डॉ शिवानी झा ने कहा कि बड़े ही हर्ष की बात है कि धनबाद सोसाइटी ऑफ ऑब्स्ट्रेटिस एंड गायनोकोलॉजी (DSOG) के द्वारा (16 से 17 मार्च 2024) को AOGSBJ (Association of Obstetrics & Gynaecology Society of Bihar and Jharkhand) का दसवां वार्षिक अधिवेशन एवं Dhanbad Society of Obstetrics & Gynecology (DSOG) का पांचवा वार्षिक अधिवेशन कोयलांचल की धरती वेडलॉक रिसोर्ट (गोविंदपुर) धनबाद में हो रही है।
DHANBAD : मारवाड़ी युवा मंच कोयलांचल शाखा का 6 से 8 दिसंबर को नि:शुल्क दिव्यांग शिविर का आयोजन
मारवाड़ी युवा मंच का दृढ़ संकल्प है की समाज के हर वर्ग को खुशी मिले और मारवाड़ी युवा मंच अपने इस संकल्प के प्रति लगातार कार्य कर रही है इसी क्रम मंगलवार को गांधी सेवा सदन में प्रेस वार्ता कर में मारवाड़ी युवा मंच, कोयलांचल शाखा धनबाद के अध्यक्ष नीरज अग्रवाल एवं सचिव शिव शंकर चौधरी ने संयुक्त रूप से बताया कि धनबाद जोड़ाफाटक स्थित श्री राम मंदिर, गणेशीलाल धर्मशाला में एक “निःशुल्क विकलांग सहायता शिविर” दिनांक 6 से 8 दिसंबर 2023 को लगाने का निर्णय लिया है
DHANBAD | हीरापुर में मां काली मंदिर के परिसर में भव्य भंडारा का आयोजन
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp मंदिर में मां काली का ज्योत सालो भर…