
KATRAS | मंगलवार 17 अक्टूबर को झामुमो पंचायत समिति के तत्वावधान में झींझी पहाड़ी झामुमो पंचायत के अध्यक्ष साजन महतो की अध्यक्षता में शहीद मणिंद्रनाथ मंडल की शहादत दिवस मनाई गई। इस अवसर पर रामकनाली कोलियरी यूनियन कार्यालय में शहीद मणिंद्रनाथ मंडल को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित साथियों को झामुमो नेता राजेन्द्र प्रसाद राजा, झींझी पहाड़ी पंचायत सचिव प्रदीप महतो, निचितपुर पंचायत सचिव संदीप कुमार, दिनेश चंद्र महतो, शक्ति कु महतो, प्रवीण कुम्हार, हीरा कुम्हार, दिनेश कु. दास, आनंद तुरी, शंकर महतो, रूपेश महतो, किशुन कुमार, मिथुन कुम्हार, अमर बाउरी ने सम्बोधित कर अपने प्रिय नेता को श्रद्धा-सुमन अर्पित की।