KATRAS | कतरास के रहने वाले पेंटिंग कलाकार अनूप राम कलाकारों को मिलने वाले ₹4000 वृद्धा पेंशन को लेकर पिछले कई महीनो से परेशान चल रहे हैं. मुख्यमंत्री से लेकर जिला प्रशासन तक का दरवाजा खटखटा चुके हैं. लेकिन अभी तक इनको न्याय नहीं मिला है. अनूप राम ने बताया कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा घोषणा की गई है कि झारखंड के कलाकारों को वृद्धावस्था में ₹4000 पेंशन मिलेगा. इस पेंशन को पाने के लिए यह एड़ी चोटी एक कर रहे हैं लेकिन इनको सफलता नहीं मिल रही है. पेंशन के अभाव में कलाकार भूखो मरने की स्थिति में है. मुख्यमंत्री, धनबाद के उपायुक्त से पेंशन दिलाने की गुहार लगाई है. ताकि इनका जीवन यापन चल सके. कतरास के बेहतर कलाकार हैं. पेंटिंग में कई आयोजनों में अपने हुनर का लोहा मनवा चुके हैं
Related Posts
KATRAS : त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति की बैठक में सुरक्षा के साथ उत्पादन करने का निर्णय
खान सुरक्षा निदेशक अनिल कुमार दास ने शून्य दुर्घटना क्षति के साथ उत्पादन करने पर बल दिया. उन्होंने उत्पादन के दौरान कोई भी जोखिम नहीं उठाये. जान माल की सुरक्षा के साथ उत्पादन करे. महाप्रबंधक जीसी साहा एवं अपर महाप्रबंधक यूके सिंह ने कमेटी के सदस्यों के सामने सुरक्षा के साथ किया जा रहे उत्पादन की विस्तार पूर्वक जानकारी दी.
आर्य व्यायामशाला में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस | विजय कुमार झा ने झंडोत्तोलन कर राष्ट्रीय ध्वज को दी सलामी
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp कतरास । 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर…
KATRAS : कतरास अंचल के टैक्स दरोगा वीरेंद्र भट्ट हुए सेवानिवृत, दी गई भावभीनी विदाई
निगम कर्मियों उन्हें एक सूटकेस भी दिया. मौके पर स्वच्छता पर्यवेक्षक लाल कमल महतो, संजय कुमार चौहान, टैक्स कलेक्टर सुदीप तिवारी, मोहम्मद इरफान, प्रदीप कुमार रजक, शिबू हाड़ी, राहुल कुमार, दीपक कुमार,पिंकी आदि के अलावे अन्य निगम कर्मी मौजूद थे.