Saturday, October 5, 2024
HomeकतरासKATRAS : लोयाबाद निवासी धीरज नोनिया मौत प्रकरण को लेकर प्रखण्ड कमिटी...

KATRAS : लोयाबाद निवासी धीरज नोनिया मौत प्रकरण को लेकर प्रखण्ड कमिटी की ओर से सिनीडीह ट्रेड पॉइंंट पर निकाला गया केंडल मार्च व न्याय यात्रा

KATRAS : आजसू पार्टी के प्रखण्ड अध्यक्ष राकेश गयाली के नेतृत्व में लोयाबाद निवासी “धीरज नोनिया” मौत प्रकरण को लेकर प्रखण्ड कमिटी की ओर से सिनीडीह ट्रेड पॉइन्ट पर केंडल मार्च व न्याय यात्रा निकाला गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला प्रधान सचिव सह सांसद प्रतिनिधि रामा शंकर तिवारी उपस्थित थे । आपको बताते चलें कि लोयाबाद थाना काण्ड संख्या 23/2022 दिनांक 2/5/2022 को सिजुआ क्षेत्र 5 के सेन्द्रा बांसजोड़ा कोलियरी परियोजना साकार मास ज्योईंट भेंचर प्राईवेट कंपनी द्वारा संचालित कोयला उत्खनन परियोजना में “धीरज नोनिया” की मौत माईंस के अंदर बाहरी जनो के प्रवेश वर्जित क्षेत्र में हो गया था। माना जाता है कि यह घटना नीजि कम्पनी एवं बी.सी.सी.एल अधिकारियों की लापरवाही या फिर मिलीभगत से हत्या से जुड़ी मामला है। घटना का प्रत्यक्ष दर्शी गवाह, विडियो फुटेज आदि गवाह सबूत होने के बाद भी अभी तक घटना में किसी पर पुलिस आरोप सिद्ध नहीं कर पा रही है। साकार मास ज्योईंट भेंचर प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी और बीसीसीएल अधिकारी, प्रशासन और जांच अधिकारी को ग़ुमराह कर रही है। जब कि घटना प्रातः काल 8-10बजे लगभग की है। उक्त घटना की विडियो फुटेज के साथ-साथ दर्जनों गवाह, एवं सैकड़ों जन प्रत्यक्षदर्शी भी है। उसके बावजूद उक्त घटना को बीसीसीएल के अधिकारीगण एवं कम्पनी मालिक अपनी लापरवाही एवं जवाबदेही से बचने के लिए साजिश कर प्रशासन की मिली भगत से माईंस से बाहर घटना स्थल बदलकर अज्ञात वाहन द्वारा सड़क दुघर्टना में तब्दील करना चाहते हैं। उक्त काण्ड की न्यायिक एवं निष्पक्ष जांच हेतु CBI जांच, काण्ड को झूठलाने की कोशिश में झूठे गवाहों, झूठे सुबूत पेशकर्ताओं, एवं उक्त काण्ड में धारा 420, 302,193,120 (B) आदि धारा जोड़ते हुए दोषियों को अभिलम्ब गिरफ्तारी को लेकर केंडल जुलूस के शक़्ल में न्याय मार्च निकाला गया। श्री तिवारी ने कहा कि आये दिन बीसीसीएल द्वारा संचालित विभिन्न आउटसोर्सिंग कंपनियों में प्रबंधन की लापरवाही से प्रभावित क्षेत्र एवं कार्यरत मजदूरों के साथ अप्रिय घटना घटते रहती है। जिसमें बीसीसीएल के साथ-साथ डीजीएमएस धनबाद भी दोषी है। श्री तिवारी ने कहा कि उपरोक्त मामले की निष्पक्ष जांच को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री एवं पुलिस महानिदेशक से जल्द मुलाकात कर न्याय की मांग करेंगे। इस मौके पर प्रखण्ड सचिव प्रेम कुमार तिवारी, कुन्दन रजक, गौतम गोप, सुभाष बॉस, गोल्डन तिवारी, ललन रजक, शिवा प्रसाद, विकाश सरकार, अनीश सिंह, शेख बंटी, शेख संटू, किशोर कुमार, निक्की सिंह, रोहित शर्मा, टिंकू गयाली, विपिन प्रसाद, रंजीत कुमार, विक्रम कुमार, वरुण सिंह, अजय पासवान, गुंजन सिंह, सेमंत गयाली, माणिक रजक, शेख बंटी, दीपक मोदक, सचिन गयाली, मोनू सिंह, राज अभिषेक सिंह, पंकज सिंह, नागेन्द्र विश्वकर्मा, विकाश रजवार, राहुल बाऊरी, कारू भुइंया, सिंटु गयाली, शेख जब्बार, दीपक रजवार इत्यादी शामील थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments