KATRAS | समृद्धि की प्रतीक मां लक्ष्मी और शुभता के प्रतीक श्री गणेश के पूजन के पर्व दीपोत्सव के दो दिन पहले धनतेरस पर धन के देवता कुबेर की पूजा की जाती है। पूजन के लिए धातु के बर्तन या गहने खरीदने के साथ ही कुछ नया खरीदने की तैयारी में ग्राहक भी रहते हैं। शुक्रवार को धनतेरस के साथ ही दिनभर खरीदारी की शुभ मुहूर्त होने के कारण दुकानदारों ने भी तैयारियां पूरी कर ली हैं। बर्तन बाजार से लेकर ज्वेलरी, इलेक्ट्रानिक्स व वाहनों, मोबाइल, कपड़े, मिठाई, किताब के साथ ही सोने-चांदी के श्री गणेश लक्ष्मी की प्रतिमाएं व सिक्कों का बाजार तैयार है। सुबह से ही कतरास के कतरास बाजार, पचगढ़ी बाजार के हनूमान मेंसन, राजगंज रोड, स्टेशन रोड, धनबाद मेन रोड, सिनेमा रोड, राजगंज रोड आदि के विभिन्न दुकानें सजधज कर तैयार हैं. शाम तीन बजे के बाद से ग्राहकों का आना शुरू हो गया है। दूर शाम तक अच्छी कारोबार की संभावना जताई गई। हालांकि शाम तक के कारोबार से दुकानदार संतुष्ट नहीं दिखाई दिए.
कतरास:पचगढ़ी का जाना-माना हेमकुंठ इलेक्ट्राेनिक्स, मेन रोड
कतरास:पचगढ़ी बाजार का जाना-माना भुवालका टेलिकॉम, हनुमान मेंसन
कतरास:पचगढ़ी बाजार का जाने-माने वर्मा रेिडयो घर, हनुमान मेंसन, मेन रोड
कतरास:पचगढ़ी बाजार स्टेशन रोड का जाना-माना ए.के. मोबाईल
कतरास:पचगढ़ी बाजार का जाना-माना ए.के. बुक्स, सिनेमा रोड
कतरास:पचगढ़ी बाजार का जाना-माना टिम्को वॉच, हनुमान मेंसन
कतरास:पचगढ़ी बाजार का जाना-माना भुवालका टेलिकॉम का दूसरा प्रतिष्ठान, हनुमान मेंसन
कतरास:पचगढ़ी बाजार का जाना-माना बहुरानी साड़ी मैचिंग सेंटर, हनुमान मंेसन
कतरास:पचगढ़ी बाजार का जाना-माना सेलिब्रेशन, थाना चाैक
कतरास:पचगढ़ी बाजार का जाना-माना बरखा ज्वेलर्स, मेन रोड
कतरास:पचगढ़ी बाजार में झाड़ू खरीददारी के लिए उमड़ी भीड़