
KATRAS | शनिवार 11 नवंबर को भारतीय जनता पार्टी कतरास मंडल के द्वारा कतरास कार्यालय के समीप आयोजित कार्यक्रम में बाघमारा के विधायक ढुल्लू महतो के हांथो जरूरतमंदों के बीच मिट्टी के दीए का वितरण किया गया। इस अवसर पर श्री महतो ने दीपावली पर लोगों से अधिक से अधिक मिट्टी के दीए इस्तेमाल करने की अपील की। कतरास थाना स्थित अटल बिहारी चौक के पास दीप जलाते हुए विधायक श्री महतो ने शहीदों के नाम एक दीया जलाने लोगों से अपील की। उन्होंने लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं दी। मौके पर मुख्य रूप से भरत शर्मा, महेश पासवान, सूर्यदेव मिश्रा, अमित भगत, बबलू बनर्जी, मुकेश झा, श्याम किशोर, हरेंद्र सिंह, कुंदन सिंह, रघु हजारी, नितेश सिंह, राकेश हजारी, प्रकाश रजवार, श्रीकांत सिंह, आशु रजवार, आनंद यादव, चंदन चौहान, कुणाल शर्मा, चेतन शर्मा, रविंद्र विजन, पप्पू सिंह, दिनेश रवानी, छोटू साव आदि उपस्थित थे1