DHANBAD | शनिवार को मानस प्रचार समिति, मानस मंदिर, जगजीवन नगर धनबाद के द्वारा मंदिर परिसर में हनुमान जन्मोत्सव काआयोजन किया गया । जीटा के महासचिव एवं प्रसिद्ध समाजसेवी राजीव शर्मा के द्वारा हनुमान जी का पूजन एवं माल्यार्पण कर भजन कार्यक्रम की शुरुआत भजन गायक संजय पासवान एवं उनकी टीम के द्वारा की गई अध्यक्ष भाषण निरंजन सिंह ने दिया। मंच संचालन निशांत नारायण ने की एवं धन्यवाद ज्ञापन सचिव विनोद दुबे ने की। हनुमान जन्मोत्सव के दौरान नगर के सैकड़ो लोगों ने भजन का आनंद लिया। समिति के रामप्रवेश शर्मा, योगेंद्र मिश्रा, सपन दा, कन्हाई भट्टाचार्य, शुभेंदु, शिवम, किशोरी, जगत गुप्ता, संतोष कुमार, मुक्तेश्वर महतो, नरेश यादव,लालतू, बीरबल रवानी, अरविंद कुमार, राजेश सिंह, निक्कू मनीष दुबे आदि का हनुमान जन्मोत्सव मनाने में विशेष योगदान रहा।
Related Posts
DHANBAD : 17 जनवरी को गोल्फ ग्राउंड में होने वाले सामूहिक विवाह में फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 5 जनवरी तक
इस वर्ष भी 17 जनवरी 2024 को 101 जोड़े का विवाह सभी धर्मों से जुड़े लड़के एवं लड़कियों का विवाह समिति के द्वारा की जा रही है।इस वर्ष के विवाह के लिए 40 फार्म भरे जा चुके हैं।आगामी पांच जनवरी तक फार्म भरने की अन्तिम तिथि रखी गई है। फॉर्म मिलने का स्थान बेकारबांध स्थित पंडित डेकोरेटर है।विवाह समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को न्योता दिया जाएगा।
DHANBAD : कथा सुनने से मनुष्य का कल्याण होता है…मनुष्य को शास्त्रों के अनुसार कर्म करने पर ही फल मिलेगा…
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp धनबाद: सुरेन्द्र हरिदास महाराज के पावन सानिध्य में…
DHANBAD : तिब्बती शरणार्थियों ने आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा की न्यू स्टेशन में की पूजा-अर्चना
10 दिसंबर को तिब्बती रिफ्यूजी स्वेटर सेलर वेलफेयर एसोसिएशन, न्यू स्टेशन चिल्ड्रन पार्क, पुराना बाजार के तिब्बती शरणार्थियों ने परम पावन दलाई लामा के नोबेल पुरस्कार प्राप्ति के 34 वें वर्षगांठ अवसर पर सामूहिक पूजा अर्चना कर उनकी लंबी आयु के लिए प्रार्थना की।