
DHANBAD | सहयोगी नगर, सबलपुर स्थित कल्याण विभाग द्वारा प्रदर्शित ओल्ड एज होम धनबाद में संचालक मो. नौशाद गद्दी एवं समाजसेवी कुमार मधुरेंद्र सिंह ने आश्रम के सभी बुजुर्गों को छोटी दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी एवं उनका नमन कर बुजुर्ग से आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ ही साथ बुजुगो को मिष्टान्न खिलाया आश्रम के सभी महिला एवं पुरुष बुजुर्गों ने उनको प्यार देने वाले, उनका ध्यान रखने वाले सभी बेटे एवं बेटियों को दीपावली की हार्दिक बधाई दी।