DHANBAD | कुख्यात प्रिंस खान पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। धनबाद पुलिस एक पर एक लगातार खुलासे कर रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को पुलिस ने एक और बड़ा खुलासा किया है। प्रिंस खान का फाइनेंशियल मैनेजमेंट संभाल रहा वीर सिंह पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है। एसएसपी संजीव कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आया वीर सिंह प्रिंस के द्वारा मांगी जानेवाले रंगदारी का पैसा वीर सिंह अलग-अलग अकॉउंट के जरिए दुबई प्रिंस के पास पहुंचा रहा था। पूछताछ में इसके द्वारा संचालित होनेवाले 40 बैंक अकॉउंट की जानकारी मिली है। कुछ अकॉउंट खंगालने के बाद यह सामने आया है कि करीब 35 लाख रू ट्रांजेक्शन हुए हैं। एसएसपी ने बताया प्रिंस दुबई में है यह पहले ही पुलिस इन्वेस्टीगेशन में सामने आ चुका है और अब वीर सिंह के पकड़े जाने के बाद यह बात पुख्ता हो चुकी है। वीर सिंह एक माह में दो बार दुबई जा चुका है। इसके पास से दुबई की मुद्रा 65 दिरहम भी बरामद की गई है।एसएसपी ने बताया वीर सिंह की गिरफ्तारी धनबाद के गोविंदपुर से की गई है। वीर सिंह दिल्ली में रहकर गिरोह के लिए काम कर रहा था। वीर सिंह गाजियाबाद का रहनेवाला है। अभीतक प्रिंस खान गिरोह से जुड़े 100 बैंक अकॉउंट का खुलासा हुआ है उन सभी अकॉउंट को फ्रीज किया जा चुका है। एसएसपी ने मीडिया के माध्यम से धनबाद वासियों और ख़ासकर यहां के व्यापारियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि प्रिंस पर पुलिस का लगातार शिकंजा कसे जाने के बाद उसकी जड़े कमजोर पड़ती जा रही है जल्द ही प्रिंस भी सलाखों के पीछे होगा।
Related Posts
DHANBAD : जिला के अवर प्रादेशिक नियोजनालय परिसर में 4490 पदों के लिए किया गया रोजगार मेले का आयोजन
यह रोजगार मेला अवर प्रादेशिक नियोजनालय परिसर बरटांड़ धनबाद में 10:00 से अपराह्न 04:00 तक जारी रहा. रोजगार मेला में सात हजार महीना से लेकर 40 हजार तक की नौकरी के ऑफर थे.मेला का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक ने दीप जलाकर किया.
झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना । धनबाद में 74606 आवेदनों की ऑनलाइन इंट्री
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp धनबाद । महिला आत्मसम्मान को बढ़ावा देने के…
DHANBAD : एनएसयूआई विश्वविद्यालय कमेटी का किया गया गठन, उत्तम कुमार अध्यक्ष और अंकित कुमार कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए
नवनियुक्त पदाधिकारी को विश्वविद्यालय परिसर में संगठन के द्वारा पुष्पगुछ देकर तथा माला पहनाकर सम्मानित किया गया तथा विश्वविद्यालय के कुलपति पवन पोद्दार, रजिस्टर कौशल कुमार, परीक्षा नियंत्रक सुमन बरनवाल, केमिस्ट्री के प्रोफेसर धर्मेंद्र कुमार सिंह समेत अन्य वरीय पदाधिकारी द्वारा मिठाई खिलाकर नई कमेटी का स्वागत किया गया ।