धनबाद: झारखंड में गौवध निषेध कानून को सख्ती से लागू किया जाएगा। झारखण्ड में अबतक गौ सेवा आयोग की पहचान एक अनुदान देनीवाली संस्था के तौर पर ही रही है.झारखण्ड में निबंधित 23 गौशालाएं संचालित है. जिसमें गौ वंशियों के भोजन आदि की व्यवस्था करना एवं एक सुपर स्ट्रेक्चर का निर्माण प्राथमिकता है.उक्त बातें झारखंड गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन ने मंगलवार को धनबाद में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कही। उन्होंने कहा कि लोग गौ सेवा तो करना चाहते हैं पर वर्तमान परिदृश्य में यह संभव नही हो पाता है कि सभी गौ पालक बनकर गौ सेवा कर सके.इसके लिए आम जनमानस की भागेदारी के लिए आयोग द्वारा गौमाता हमारा दायित्व के नाम से योजना लाया जा रहा है। इस में सीधे – सीधे आम जनमानस को गौ सेवा के लिए योजना से जोड़ा जाएगा.सभी गौशालाओ का डेटा बेस भी तैयार किया जा रहा है, पालन पोषण की पूरी जानकारी वेबसाईट में होगी ताकि कोई भी जो गौ पालक बनना चाहता है वह अपनी इच्छाशक्ति अनुसार गौशाला को गोद लेकर गौ सेवा कर पाए ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित होगी
Related Posts
DHANBAD : झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति की बैठक संपन्न
DHANBAD : सोमवार 20 नवंबर को झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति का एक बैठक माझेपड़ा दुर्गा मंदिर में हुआ।बैठक की…
DHANBAD : धनबाद डिस्ट्रिक्ट फोटोग्राफर एसोसिएशन ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम को कैमरे में किया कैद
कार्यक्रम के दौरान डीपीए के सभी सदस्यों को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया एवं सर्व धर्म सामूहिक विवाह समिति द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।संस्था के अध्यक्ष बुला चंद्र ने बताया कि सर्वधर्म सामूहिक विवाह समिति द्वारा 10 वर्षों से लगातार यह प्रयास सराहनीय है जिसके लिए हम इसकी सदा आभारी है।
DHANBAD | लोयाबाद कोक प्लांट ग्रामीण संघर्ष समिति ने पांच सूत्री मांगों को लेकर दिया धरना
DHANBAD | नियोजन सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर कोक प्लांट ग्रामीण संघर्ष समिति की ओर से गोपालीचक नम्बर दो…