धनबाद: शुक्रवार को महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष धनबाद को अपराधियों से आजादी दिलाने के लिए सत्याग्रह आंदोलन के दूसरे दिन अनिश्चितकालीन सत्याग्रह आंदोलन में बैठे कृष्ण अग्रवाल को समर्थन देने भारतीय जनतंत्र मोर्चा के संस्थापक एवं विधायक सरजू राय पहुंचे जहां उनको पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। कार्यक्रम स्थल से विधायक सरयू राय ने अधिकारियों से वार्ता की और आपसी सहमति के बाद सत्याग्रह के कार्यक्रम को विराम दे दिया गया।वहीं पूरे मामले पर मीडिया से बात करते हुए विधायक सरयू राय ने बताया कि सबों के समक्ष अविनाश कुमार सहित अन्य पदाधिकारीयों से वार्ता की गई। कार्रवाई के आश्वासन के बाद सत्याग्रह के कार्यक्रम को विराम दे दिया गया है। अगर 10 दिनों के अंदर कार्रवाई नहीं होती है तो फिर से सत्याग्रह शुरू किया जाएगा। इसमें सबों की भागीदारी जरूरत है उन्होंने कहा कि धनबाद में भी अपराधी घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर बुलडोजर चलाने की जरूरत है। वहीं गिरती विधि व्यवस्था के खिलाफ भाजपा द्वारा निकाली जा रही जनाक्रोश रैली पर उन्होंने बताया कि शुरुआत कृष्ण अग्रवाल ने की है इसके बाद ही लोग पहल कर रहे है। उपस्थित सभी लोगों ने कृष्णा अग्रवाल को माला पहनाया एवं पुष्प गुच्छ देकर इस कार्य लिए उनकी प्रशंसा की
सत्याग्रह पर बैठे कृष्ण अग्रवाल ने विधायक सरयू राय का आभार जताया। कृष्णा अग्रवाल को गांधी सेवा सदन में समर्थन देने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक सिंह, राजेश्वर सिंह यादव, आप पार्टी के डीएन सिंह ,जिला चेंबर के चेतन गोयंका, अजय नारायण लाल, कांग्रेस के बॉबी मल्लिक, केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित अग्रवाल समेत अन्य समाजसेवी और व्यापारी मौजूद थे।