धनबाद: साथी फाउंडेशन के द्वारा कराये गये इंटर स्कूल कॉलेज टैलेंट हंट क्विज प्रतियोगिता का ऑनलाइन प्रकाशित रिजल्ट का उद्घाटन शुक्रवार को युवा संघर्ष मोर्चा के केंद्रीय संयोजक दिलीप सिंह के हाथों से किया गया। संस्था के संचालक सह सचिव इरफान आलम के द्वारा उन्हे बुके तथा संस्था के उपाध्यक्ष सह आई नेक्स्ट के संचालक शुभंकर मित्रा द्वारा उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। पिछले 12 नवंबर 2023 को संस्था के द्वारा इंटर स्कूल कॉलेज टैलेंट हंट क्विज प्रतियोगिता करायी गयी थी। प्रतियोगिता का पुरुस्कार वितरण समारोह 16 दिसंबर को 2 बजे से सिल्वर डॉव ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। मौके पर दिलीप सिंह ने सभी सफल प्रतिभागियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम में संस्था के उपाध्यक्ष शुभंकर मित्रा, शिक्षिका में नीमा परवीन, तैयबा परवीन और अमित सिन्हा, जिराकाहन सिंह , सुबो, उर्वशी, गुड्डू, सतीश उपस्थित थे।
Related Posts
गौशाला ओपी के अंतर्गत कांड्रा सरकारी मिडिल स्कूल के समीप रहने वाले संदीप महतो के घर चोरों ने लाखों के चोरी की घटना को दिया अंजाम
घरवालों की ओर से आवेदन दिया गया, जिसमें बताया गया कि 22 जुलाई को समय 02:00 से दोपहर में अपनी माँ के साथ बाहर का दरवाया को ताला लगाकर बर्नपुर अपने काम करने के लिए चले गए। दो अगस्त को सुबह चाचा आनंद महतो दूरभाष से सूचित किया कि घर का मुख्य दरबाजा में लगा ताला टुटा हुआ है।
DHANBAD | झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति ने धनबाद जिला शिक्षा पदाधिकारी को सौंपा मांग पत्र
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp DHANBAD | मंगलवार 18 जुलाई को झारखंड बांग्ला…
कोल इंडिया के अधिकारियों के आश्रितों के नियोजन में भी आ गया अब बड़ा अपडेट:गैर अधिकारियों की तरह कम उम्र के बच्चे को लाइव रोस्टर में शामिल करने का लिया निर्णय
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp परिवार में किसी आश्रित के नौकरी में रहने…