Dhanbad News: रविवार को जगजीवन नगर, मानस मंदिर के समीप नि:शुल्क हेल्थ चेकअप कैंप ओम वेलनेस सेंटर के द्वारा किया गया। इसमें 87 मरीजों का स्वास्थ्य जांच किया गया और उनका ट्रीटमेंट नयुरोथेरेपी पद्धति द्वारा बिलकुल नि:शुल्क किया गया। जो स्लिप डिस्क, सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस,फ्रोजन सोल्जर,घुटने का दर्द कमर दर्द, फ्रोजन सोल्डर से जो भी ग्रसित थे उनका इलाज किया गया और उनका चिकित्सा किया गया और स्वस्थ रहने की सलाह दिया गया।
इस कैंप में ईश्वर सोशल वेलफेयर के सचिव डॉ.अमन कुमार, मुन्नालाल श्रीवास्तव, डॉ. मंतोष कुमार, डॉ. रवि शर्मा,डॉ. नीलेश आनंद, उमाशंकर तिवारी, दीपक तिवारी, गौतम कुमार दे, अनिल कुमार,वागिश एवं पीयूष, लखन, संजय चक्रवर्ती ने इस कैंप में शामिल होकर अपना योगदान दिए।