विश्व पर्यावरण दिवस पर जेपी हॉस्पिटल में पौधरोपण कार्यक्रम

धनबाद (वार्ता संभव): 5 जून, सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर हर वर्ष की भांति इस बार भी जेपी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम चलाया गया आम, जामुन,अमरुद जैसे फलदार वृक्ष के अलावे छायादार वृक्ष जैसे पीपल, नीम के अलावे फूलों में लिप्टस आदि सहित 50 पौधे लगाए गए।मौके पर हॉस्पिटल के चेयरमैन प्रदीप मंडल,प्रबंध निदेशक नित्यानंद मंडल, भैरव मंडल, प्रबीर मंडल, डॉ. जितेंद्र कुमार, जेपी कॉलेज ऑफ नर्सिंग के प्रिंसिपल एस भट्टचार्य, डॉ. एके मिश्रा, डॉ. एमके मिश्रा समेत हॉस्पिटल के कर्मी गण उपस्थित होकर पौधरोपण कर रहे थे।इस अवसर पर प्रदीप मंडल ने कहा कि पर्यावरण को हराभरा रखने के लिए पेड़ लगाना जरुरी है।लगातार वातावरण दूषित हो रहा है, जिससे कई तरह की समस्याएं बढ़ रही हैं खासकर गर्मी, जो हमारे जनजीवन को तो प्रभावित कर ही रही हैं, साथ ही कई तरह की प्राकृतिक आपदाओं की भी वजह बन रही हैं। सुखी स्वस्थ जीवन के लिए पर्यावरण का संरक्षण जरूरी है। हर व्यक्ति को पेड़ लगाने के लिए आगे आना चाहिए। हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक नित्यानंद मंडल ने कहा कि पेड़ हमें स्वस्थ जीवन देती है। साथ ही पेड़ से ही आयुर्वेदिक औषधियां और विभिन्न फल मिलते हैं। पेड़ के बगैर जीवन कि कल्पना नही की जा सकती है।हमारी धरती, जनजीवन को सुरक्षित रखने के लिए पर्यावरण का सुरक्षित रहना बहुत जरूरी है। ग्लोबल वार्मिंग से युक्त पर्यावरण यह सकारात्मक बदलाव लाने के लिए इस दिशा में प्रत्येक व्यक्ति को पर्यावरण की स्वच्छता के लिए कम से कम एक पेड़ अपने घर या उचित स्थान पर अवश्य लगाना चाहिए।