Sunday, September 8, 2024
HomeधनबादDHANBAD : सुनैना किन्नर के आवास पर अन्य राज्यों से पहुंचे किन्नरों...

DHANBAD : सुनैना किन्नर के आवास पर अन्य राज्यों से पहुंचे किन्नरों का हुआ भव्य स्वागत

धनबाद: झारखंड प्रदेश किन्नर समाज के धनबाद जिला अध्यक्ष सुनैना किन्नर के आवास पर शुक्रवार को कई राज्य से किन्नर पहुंचे। जिसका स्वागत गाजे बाजे के साथ भव्य रूप से किया। आए किन्नरों ने शकिला किन्नर, माही किन्नर, काजल किन्नर,कशिश किन्नर चकधरपुर आदि जगहों के किन्नर शामिल थे। इस मौके पर शकीला किन्नर ने बताई की आज मैं सुनैना किन्नर के यहां आई हूं, हमारा भव्य रूप से स्वागत किया गया है। मौके पर सुनैना किन्नर ने बताई की हमारे समाज में बहुत से जाती धर्म के लोग रहते है और मेहमानों का आना जाना लगा रहता है मगर इस बार हमारी समाज के लोग बैठकर कोई ठोस निर्णय लेने जा रहे है, जिससे हमारे समाज के लोगों को उसका फायदा मिल सके। सुनैना ने बताई की सरकार या माननीय न्यायालय तो किन्नर समाज को थर्ड जेंडर का दर्जा तो दे दिया मगर इसका उत्थान के लिए अभी तक किसी भी सरकार ने कोई योजना नहीं बनाई है जिससे बुजुर्ग किन्नर का कल्याण होगा । सुनैना ने सरकार से मांग किया की बुजुर्ग किन्नरों को कमसे कम तीन हजार रुपया महीना उन्हें दे ताकि उनका भी भरण पोषण हो सके। उन्होंने और बताया की किन्नरों के लिए आवास योजना के तहत किन्नर आवास कॉलोनी बनाएं जहां सभी किन्नर एक स्थान पर रहकर अपना जीवन यापन कर सके। साथ ही किन्नरों के पास राशन कार्ड नही है, जिससे वो आयुष्मान कार्ड बना सके और उसका लाभ ले सके ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

MatthewJak on 01-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023