Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the rank-math domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/u290043134/domains/vartasambhav.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114
LokSabha Election 2024 : बाघमारा विधायक सह लोकसभा प्रत्याशी ढुल्लू महतो ने सरयू राय को भेजा कानूनी नोटिस, सरयू राय ने कहा ऐसे नोटिस की जगह कूड़ेदान में, फाड़कर फेंक दिया

LokSabha Election 2024 : बाघमारा विधायक सह लोकसभा प्रत्याशी ढुल्लू महतो ने सरयू राय को भेजा कानूनी नोटिस, सरयू राय ने कहा ऐसे नोटिस की जगह कूड़ेदान में, फाड़कर फेंक दिया

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

जमशेदपुर : विधायक सरयू राय ने सोमवार एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि धनबाद के लोकसभा प्रत्याशी सह बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने उन्हें एक धमकी भरा कानूनी नोटिस भेजा है। उन्होंने कहा कि यह कानूनी नोटिस घटिया दर्जे का है और जवाब देने लायक नहीं है। बल्कि रद्दी की टोकरी में फेंकने लायक है। साथ ही साथ उन्होंने नोटिस को फाड़कर रद्दी की टोकरी में फेंक भी दिया। उन्होंने कहा जब नोटिस का जवाब देने पर कानूनी कारवाई करने की धमकी देने वाले ढुल्लू महतो की यदि हिम्मत है तो सीधे न्यायालय का दरवाजा खटखटाकर मुझपर मानहानि का मुकदमा करें। मुझे कानूनी नोटिस भेजना इनकी चुनावी चाल है। अपने ऊपर के आपराधिक मुकदमों से जनता का ध्यान भटकाने की साजिश है। मैं यह साजिश सफल नहीं होने दूंगा। इसका पर्दाफाश करूंगा। वहीं कानूनी नोटिस में ढुल्लू महतो ने मुझे सामंति मनोवृत्ति का बताया है और पिछड़े समुदाय एवं गरीबी विरोधी मानसिकता का बताया है। यदि ढुल्लू महतो को शौक है कि मैंने जो आरोप उनपर लगाएं हैं, उससे धनबाद लोकसभा क्षेत्र के लोगों को अवगत होना चाहिए तो मैं इसका पंपलेट और पोस्टर बनवाकर धनबाद लोकसभा क्षेत्र के चौक चौराहे पर लगवा दूंगा। मैं उन घटनाओं का भी उल्लेख पोस्टर में करूंगा, जिनमें वे ने न केवल पिछड़े वर्ग बल्कि अपने सजातीय समुदाय के ऊपर घृणित अत्याचार किया है और उनकी हकमारी करते रहे हैं। भाजपा के प्रदेश प्रभारी समेत अन्य नेताओं को भी इसकी जानकारी होनी चाहिए की ढुल्लू महतो पर 46 मुकदमे होने की जानकारी स्वयं धनबाद के एसएसपी ने झारखण्ड उच्च न्यायालय को पत्र लिखकर दिया है। साथ ही इनमें से 4 मुकदमों पर सजा भी हो चुकी है। जबकि शेष 4 मुकदमें एसएसपी धनबाद द्वारा झारखंड उच्च न्यायालय को लिखे गए पत्र के बाद दर्ज हुए हैं। विधायक सरयू राय ने कहा कि वे पुनः दोहराना चाहते हैं कि ढुल्लू महतो ने अपने ऊपर अपराधिक मुकदमे दर्ज होने का अर्द्धशतक बनाया है।