चतरोचट्टी में उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब किया जब्त

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

मौके से 298 लीटर अवैध विदेशी शराब, 1500 खाली बोतल, 1100 ढ़क्कन एवं 500 पीस लेबल किया जब्त

बोकारो : उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर अवैध शराब व्यापार के विरुद्ध सघन छापामारी अभियान चलाने का निर्देश प्राप्त है। इसी के आलोक में सहायक आयुक्त उत्पाद को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर निरीक्षक उत्पाद सदर के पर्यवेक्षण में एक छापामारी टीम का गठन किया गया। टीम एवं प्रतिनियुक्ति गृहरक्षकों के द्वारा सोमवार को चतरोचट्टी थाना अन्तर्गत चिंद्री गांव में जागो साव, छोटन साव, राजेंद्र साव के घर पर छापेमारी की गई। विधिवत तलाशी के क्रम में घर से भारी मात्रा में विदेशी शराब, खाली बोतल, लेबल एवं ढ़क्कन बरामद हुआ। संबंधित अभियुक्तों जागो साव,छोटन साव,राजेंद्र साव के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
मौके से टीम ने विदेशी शराब 298 लीटर, खाली बोतल 1500 पीस, ढ़क्कन 1100 पीस एवं लेबल 500 पीस को जब्त किया है।
छापेमारी दल में निरीक्षक उत्पाद श्री संजीत देव,अवर निरीक्षक सदर श्री कृष्णा प्रजापति, अवर निरीक्षक उत्पाद तेनुघाट दीपिका कुमारी, प्रतिनियुक्त गृहरक्षक आदि शामिल थे।