जमशेदपुर:जमशेदपुर के साकची में बीते कुछ दिनों से बाइक से छिनतई करने वाले गिरोह के दो सदस्यों का आतंक बढ़ा हुआ है। जमशेदपुर (Jamshedpur ) के साकची में बीते कुछ दिनों से बाइक से छिनतई करने वाले गिरोह के दो सदस्यों का आतंक बढ़ा हुआ है। रविवार को बाइक सवार दो बदमाशों ने साकची के रामलीला मैदान (Ramlila Maidan) के पास एक युवती से पर्स की छिनतई की। मिली जानकारी के अनुसार बदमाशों ने पहले शिखा की स्कूटी में बाइक से धक्का मारकर पहले उसे सड़क पर गिरा दिया और फिर पर्स छीनकर फरार हो गए। घटना के बाद इसकी सूचना साकची पुलिस को दी गई। पुलिस ने आस-पास लगे CCTV कैमरे की जांच की और आरोपियों की पहचान की।
काफी देर से पीछा कर रहे थे बदमाश
शिखा ने बताया कि वह साकची के एक Financial Company में काम करती है। वह अपने काम से जा रही थी। बाइक सवार दोनों युवक बंगाल कल्ब के पास से ही पीछा कर रहे थे। जिसके बाद ASG आई हास्पिटल के पास दोनों ने बाइक से धक्का मारकर गिरा दिया और पर्स छीनकर फरार हो गए। पर्स में 2500 नकद और दो मोबाइल फोन थे।