Sunday, September 8, 2024
Homeजमशेदपुरआदित्यपुर के जियाडा भवन‌ में शुरू हुआ एसपी का कैंप कार्यालय

आदित्यपुर के जियाडा भवन‌ में शुरू हुआ एसपी का कैंप कार्यालय

थानावार फरियादियों से मिलना हुआ शुरू

SARAIKELA-KHARSAWAN | गुरूवार १२ अक्टूबर से जिले के एसपी डॉ बिमल कुमार ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आदित्यपुर के जियाडा भवन‌ में कैंप कार्यालय की शुरुआत कर दी है. बीते दिनों उन्होंने पत्रकारों को अपने 2 माह के कार्यकाल में हुई उपलब्धियां गिनाते हुए यह घोषणा की थी कि अब वे थानावार फरियादियों से मिलेंगे. इसी घोषणा के तहत आज वे दोपहर 12.00 से 2.00 बजे तक आदित्यपुर थाना क्षेत्र में जियाडा भवन‌ स्थित कैंप कार्यालय में फरियादियों से मिले. कैंप कार्यालय में सबसे पहले उन्होंने बुजुर्गों और‌ फिर महिलाओं को मुलाकात करने में प्राथमिकता दी. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि चूंकि दूर-दराज से लोगों का मुख्यालय पहुंचना मुश्किल होता है इसलिए अब थानावार अनुमंडल क्षेत्र में इसी तरह कैंप लगाकर लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा.वे बोले कि प्रायः देखा जाता है कि छोटे-छोटे मामलों में भी पीड़ित को न्याय नहीं मिल पाता है इसलिए इस तरह के कैंप लोगों को न्याय दिलाने में सहायक होंगे. पत्रकारों से बातचीत के क्रम में उन्होंने बताया कि प्रत्येक गुरुवार को जियाडा भवन‌ के कैंप कार्यालय में बैठकर फरियादियों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा और अगर किसी कारणवश‌ गुरूवार को अनुपस्थिति रही तो शनिवार को दोपहर 12.00 से 2.00 बजे तक बैठेंगे. एसपी ने बताया कि इसी तरह चांडिल अनुमंडल में भी सप्ताह में एक बार दोपहर 12.00 से 2.00 तक बैठकर फरियादियों की समस्याओं का निदान किया जाएगा जिसकी पूर्व सूचना मीडिया के माध्यम से लोगों को दे दी जाएगी.

दुर्गापूजा पर यातायात और मनचलों पर रहेगी कड़ी नजर

आगामी दुर्गापूजा को लेकर डॉ बिमल कुमार ने पुलिस की कार्यशैली पर पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि लोगों को पूजा-पर्व का बेखौफ होकर आनंद लेने के लिए चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जाएगी.उन्होने बताया कि विशेषकर यातायात और मनचलों पर पुलिस की कड़ी नजर होगी.उन्होने बताया कि दागियों पर पुलिस की पहले से ही नजर है इसलिए कुछ पर 107 कुछ को जिलाबदर तो कुछ लोगों को थाना में रोजाना हाजिर होने का निर्देश दिया जाएगा जिसकी सूची तैयार की जा रही है.
उन्होंने कहा कि नशाखोरी और अड्डाबाजी को किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इसके लिए भी पुलिस की विशेष टीम और थानेदार अपने थाना क्षेत्रों में कार्यरत हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

MatthewJak on 01-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023