Saturday, July 27, 2024
HomeझरियाJHARIA | पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छ वायु एवं झरिया का प्रदूषण विषय पर...

JHARIA | पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छ वायु एवं झरिया का प्रदूषण विषय पर जागरूकता सेमिनार ‘वायु मित्र’ कार्यक्रम का किया गया आयोजन

ग्रीन लाइफ एवं युथ कॉन्सेप्ट व धनबाद नगर निगम के गैर सरकारी संस्था ‘असर’ बने कार्यक्रम सहयोगी

DHANBAD | ग्रीन लाइफ एवं युथ कॉन्सेप्ट के संयुक्त तत्वावधान में धनबाद नगर निगम के सहयोगी गैर सरकारी संस्था ‘असर’ के सहयोग से पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छ वायु एवं झरिया का प्रदूषण विषय पर गुरुवार को श्री अग्रवाल धर्मशाला में जागरूकता सेमिनार वायु मित्र कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सभी उच्च विद्यालय एवं मध्य विद्यालय से चयनित बाल संसद के पर्यावरण मंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री को वायु मित्र के रूप में मेडल दे कर सम्मानित किया गया । मत काटो मुझे दुखता है पर्यावरण गीत पर नाट्य मंचन किया गया जो दर्शकों को द्रवित कर गया। श्रोताओं से धर्मशाला का हॉल पूरा भरा रहा । सभी ने एक स्वर में मैं हूँ वायु मित्र का उद्घोष किया । कार्यक्रम में मंच संचालन ग्रीन लाइफ के संयोजक डॉ मनोज सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन युथ कॉन्सेप्ट के संयोजक अखलाक अहमद ने किया। मुख्य अतिथि पर्यावरणविद सरयू राय ने कहा कि झरिया में प्रदूषण को कम करने के लिए कोयला क्षेत्र में भ्रस्टाचार को रोकना होगा । झरिया की समस्याओं का मुख्य कारण भ्रष्टाचार ही है। सरयू राय ने ने कहा कि सरकारी तंत्र में इक्षाशक्ति को तो झरिया की प्रदूषण एवं कोयलांचल का पर्यावरण में सुधार सम्भव है। जिम्मेदार लोगों को पता नही कि समस्या का मुख्य कारण क्या है और पैसा कहाँ खर्च करना है। मुख्य वक्ता पर्यावरणविद डॉ प्रमोद पाठक ने कहा कि अपनी कार्यशैली में सुधार ला कर हम प्रदूषण को कम कर सकते हैं ।आज लोग अर्थयुग में जी रहे हैं और पैसे कमाने की होड़ में अपना स्वास्थ के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं । विशिष्ट अतिथि विजय झा ने कहा कि प्रदूषण का मुख्य कारण बी सी सी एल का आउट सोर्सिंग से कोयला खनन है । मानक के विरुद्ध खनन हो रहा है । आने वाला समय मे भूमिगत खदाने ही चलेगी । श्री झा ने कहा कि कोयला ट्रांसपोटिंग का रोपवे सही साधन है इनका उपयोग से प्रदूषण को रोक जा सकता है। विशिष्ट अतिथि मारवाडी सम्मेलन के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि झरिया की समस्याओं के निदान के लिए लोगो को जागरूक होना होगा । संस्था असर के अंकिता ज्योति ने कहा कि धनबाद अकेला जिला है जहाँ एयर क्वालिटी इंडेक्स मॉनिटर इंस्टॉल किया गया है । लोगों को जागरूक करने प्रयास किया जा रहा है । झरिया बचाओ समिति के उपाध्यक्ष शिवबालक पासवान ने कहा कि झरिया का प्रदूषण के खिलाफ जोरदार लड़ाई लड़ी जाएगी तभी लोगों की जिंदगी बच सकती है । कार्यक्रम में अंकिता ज्योति, उदय कुमार सिंह, अरुण राय, माधवी सिंह, प्रतीक वर्मा, दिलीप चक्रवर्ती, अखिलेश सिंह, डॉ नरेश प्रसाद, डॉ सबा, रंजीत सिंह, नम्रता गुप्ता, मीनू गोयल, सिमा अग्रवाल,सुखलाल जी, अनिल जैन, सुनीता कुमारी, अनिल सिंह, दीपू साव, श्रीकांत अम्बष्ठ, बिनोद अग्रवाल, अभिनाश शर्मा, मोनू खान , दीपक दता,मनोज सिंह,सत्यदेव सिंह, आफताब आलम, आलोक अग्रवाल, शिवचरण शर्मा, रवि निषाद, शाहनवाज़ खान, पिंकू चंद्रबाशी, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments