Saturday, October 5, 2024
Homeपश्चि‍म बंगालआईपीएल के तर्ज पर 58 नंबर वार्ड के हेल्थ सेंटर मैदान में...

आईपीएल के तर्ज पर 58 नंबर वार्ड के हेल्थ सेंटर मैदान में पप्पू मेमोरियल क्लब के सौजन्य से डीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का किया गया आयोजन || ट्रॉफी पर विक्की एकादश ने किया कब्जा

कुल्टी। देर शाम आईपीएल के तर्ज पर 58 नंबर वार्ड के हेल्थ सेंटर मैदान में पप्पू मेमोरियल क्लब के द्वारा डीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। इस टूर्नामेंट के प्रयोजक नोनिया रियल टेक सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड था। जिसमें 8 टीमों ने भाग लिया। जिसका फाइनल मैच सोमवार की शाम जय लक्ष्मी एकादश और विक्की एकादश के बीच खेला गया। जिस में विक्की एकादश ने सुपर ओवर में जय लक्ष्मी एकादश को एक रन से हराकर ट्राफी अपने नाम कर लिया। इसके पहले जय लक्ष्मी एकादशी ने टॉस जीतकर क्षेत्र रक्षण करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए विक्की एकादश ने आठ ओवर में सात विकेट खोकर जय लक्ष्मी एकादशी को 80 रन का लक्ष्य दिया। लेकिन जय लक्ष्मी एकादश ने आठ ओवर में 6 विकेट गवांकर 79 रन बना सकी। जिसके कारण मैच टाई हो गया मैच का फैसला सुपर ओवर में हुआ। जिसमें जय लक्ष्मी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक ओवर में 8 रन बनाए। जिसके जवाब में विक्की एकादशी ने एक विकेट खोकर 9 रन बना लिए। इस प्रकार विकी एकादश में ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। ईस फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड के पार्षद संजय नोनिया उपस्थित थे। उनके साथ नोनिया रियल टेक सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि आनंद कांत विनोद साव, अनिल सिंह, मनोज नोनिया, धर्मवीर नोनिया, सैयद शाहिद अनवर, सुनील भारती, भीम प्रसाद नोनिया, सतनारायण राय, अजीत नोनिया, अरविंद राम आदि उपस्थित थे। इस दौरान पार्षद संजय नोनिया ने कहा कि दोनों टीमों ने काफी सुंदर खेल का प्रदर्शन किया। पूरा मैच काफी रोमांचकारी रहा। उन्होंने दोनों टीमों के खिलाड़ियों को बधाई दी। इस मौके पर संजय नोनिया ने कहा कि पप्पू मेमोरियल क्लब यदि डीपीएल सेशन 2 का आयोजन अगले वर्ष करेगी। उसमें यदि उनकी जो कुछ भी सहयोग की आवश्यकता होगी वह अवश्य करेंगे। इसके पहले पप्पू मेमोरियल क्लब के द्वारा मुख्य अतिथि एवं अतिथियों को पुष्प पुंज देकर सम्मानित किया गया। जबकि पप्पू मेमोरियल क्लब के द्वारा पार्षद संजय नोनिया और नोनिया रियल टेक के प्रतिनिधि आनंद कांत को मोमेंटो और तस्वीर प्रदान की गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments