
सिंदरी: बलियापुर थाना क्षेत्र स्थित रांगामाटी सिंदरी के आवास संख्या आरएमएल 2/40 निवासी ठेला चालक की पत्नी लालती देवी उम्र करीब 50 वर्ष बुधवार की सुबह आग से जल जाने की जानकारी मिली है। उक्त महिला को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद ले जाया गाया। जानकारी मिली है की महिला की मौत हो गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव को रांगामाटी लाया जायेगा। उक्त आवास में सिर्फ वृद्ध दंपति ही रहते थे। उनलोगो के तीन पुत्र थे जिनमें एक का निधन हो चुका है। बाकी दो बेटे अलग रहते हैं। एक बेटी हैं जिसकी शादी हो चुकी है।
