
झरिया (वार्ता संभव)। झरिया विधान सभा अंतर्गत लिलोरी पथरा स्थित भू धसान व अग्नि प्रभावित क्षेत्र में रह रहे लोगों के विस्थापन को लेकर धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के जिला अध्यक्ष प्रीतम रवानी ने बुधवार को एक ज्ञापन परियोजना पदाधिकारी कुजामा कोलियरी एवं जेआरडीए उपायुक्त महोदय एवं झरिया विधायक महोदय को दिया है। जिसमें लिखा है कि कुछ ही दिनों में बारिश का मौसम शुरू होने जा रहा है और लिलोरी पथरा अग्नि प्रभावित क्षेत्र हैं बारिश में कभी भी अप्रिय घटना घट सकती हैं। इसलिए प्रबंधन से मांगा है कि लिलोरी पथरा के लोगों को अस्थाई रूप से बेलगड़िया टाउनशिप में एलॉटमेंट दिया जाए। क्योंकि झरिया बेलगाड़िया टाउनशिप में करोड़ों से बनाया गया मकान आज जर्जर स्थिति में पड़ा है, सरकार का पैसा दुरुपयोग हो रहा है, सारे घर का दरवाजा खिड़की तोड़कर बेचा जा रहा है, लिलोरी पथरा के लोग अग्नि प्रभावित क्षेत्र में जलकर मरने के कगार पर हैं, काफी परेशानियां झेल रही है, कभी भी कुछ भी हो सकता है इसलिए मांग है कि जल्द से जल्द शिफ्ट किया जाए नहीं तो बारिश के समय में कभी भी अप्रिय घटना घटती है तो इसके जिम्मेदार बीसीसीएल प्रबंधक जेआरडीए एवं जिला प्रशासन की होगी।

