Ad
VK Tutorials

आंदोलन को लेकर पेट्रोल पंपों में झारखण्ड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने किया पोस्टर लॉन्च

धनबाद : पेट्रोल में वैट की दर कम करने, सरकारी विभागों से भुगतान की परिक्रिया को सुलभ कराने, डीलर मार्जिन बढ़ाने सहित अन्य मांगों को लेकर झारखण्ड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने शुक्रवार को राज्य भर के पेट्रोल पंपो में पोस्टर लौंन्चिंग से आंदोलन की शुरुआत कर दी है।धनबाद के ग्रीन व्यू पेट्रोल पंप में पोस्टर लॉन्च के दौरान एसोसिएशन के पदाधिकारी शरद दुदानी ने बताया कि एसोसिएशन राज्य सरकार से वैट कम करने की मांग को लेकर लगातार आंदोलन करता आया है और एक बार पुनः एसोसिएशन आंदोलन शुरू कर दी है।एसोसिएशन राज्य भर के डीलरों से 16 अगस्त को रांची चलने का आह्वान कर रही है। रांची में मांगों को लेकर वार्ता की जाएगी।