कतरास । 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुरुवार को आर्य व्यायामशाल एवं योग मंदिर में झंडोत्तोलन का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मुख्य अतिथि के रूप में व्यायामशाला के अध्यक्ष विजय कुमार झा ने झंडोत्तोलन किया और राष्ट्रध्वज को सलामी दी. श्री झा ने व्यायामशाला के सभी खिलाड़ियों को आमजनों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. वही व्यायामशाला के गुरुजी दुर्गा राम ने आजादी से पहले के पुरानी बातों को साझा करते हुए कहकि काफी बलिदान के बाद हमें आजादी मिली है इसे संजोये रखने का काम आज के युवा वर्ग का है. मौके पर व्यायामशाला के सचिव रणधीर बर्मन, संगठन सचिव दीपक गुप्ता, कोषाध्यक्ष अभय बर्मन , सीनियर खिलाड़ी राजेश सिंह, राजेश गुप्ता, दयानंद रवानी, कालाचंद बाउरी,मोहम्मद नूर, आयुष गुप्ता, अंकुश विश्वकर्मा, मोहम्मद कौसर, विक्की रवानी,आदि के अलावे दर्जनों पावरलिफ्टर के खिलाडी शामिल थे.
Related Posts
KATRAS | पूर्व मंत्री दिवंगत ओपी लाल की माता के निधन की सूचना पाकर कतरास पहुंचे कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, शोकाकुल परिवार से मिले, दी श्रद्धांजलि
KATRAS | धनबाद जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष अशोक प्रकाश लाल की दादी एवं बाघमारा के पूर्व विधायक दिवंगत ओपी लाल…
KATRAS : होली मदर्स एकाडेमी में विंटर कार्निवाल का किया गया भव्य आयोजन, विद्यालय की एग्जीक्यूटिव चेयरपर्सन श्रीमती विजया राय बोलीं-बच्चों को अनुशासन में रहने की सीख देना हम अभिभावकों तथा शिक्षकों का परम कर्त्तव्य
मेले का मुख्य आकर्षण रहा स्टेज पर हो रहे गीत संगीत के कार्यक्रम की प्रस्तुतियां बच्चों ने अलग-अलग गीतों पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किया जो काफी सराहनीय थे| छोटे-छोटे बच्चों के साथ अभिभावकों के लिए कैटवॉक का भी आयोजन किया गया था|बच्चों ने अपनी रचनामकता का परिचय देते हुए कला, गणित, विज्ञान तथा सामाजिक विज्ञान पर आधारित कई तरह के संचालित मॉडल की प्रदर्शनी लगाकर सभी को अभिभूत कर दिया|
जल संकट ।। बूंद-बूंद पानी के लिए तरसता छाताबाद दस नंबर के निवासियों का फूटा गुस्सा
छाताबाद दस नंबर व आसपास की जनता धर्माबांध जलापूर्ति से बहुत आस लगी हुई। विशेष अग्राह के बाद एसडीओ कौशलेंद्र कुमार यादव धर्माबांध जलापूर्ति स्थल देखने धर्माबांध रवाना हुए। उनके साथ माडा सेवानिवृत कर्मी संपत सिंह समेत माडा के कार्यालय प्रभारी भी मौजूद थे। माडा एसडीओ सबसे पहले धर्माबांध बीसीसीएल के बंद चानक पहुंचे, जहां से पिट वाटर की सप्लाई दी जाती है।