कतरास । 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुरुवार को आर्य व्यायामशाल एवं योग मंदिर में झंडोत्तोलन का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मुख्य अतिथि के रूप में व्यायामशाला के अध्यक्ष विजय कुमार झा ने झंडोत्तोलन किया और राष्ट्रध्वज को सलामी दी. श्री झा ने व्यायामशाला के सभी खिलाड़ियों को आमजनों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. वही व्यायामशाला के गुरुजी दुर्गा राम ने आजादी से पहले के पुरानी बातों को साझा करते हुए कहकि काफी बलिदान के बाद हमें आजादी मिली है इसे संजोये रखने का काम आज के युवा वर्ग का है. मौके पर व्यायामशाला के सचिव रणधीर बर्मन, संगठन सचिव दीपक गुप्ता, कोषाध्यक्ष अभय बर्मन , सीनियर खिलाड़ी राजेश सिंह, राजेश गुप्ता, दयानंद रवानी, कालाचंद बाउरी,मोहम्मद नूर, आयुष गुप्ता, अंकुश विश्वकर्मा, मोहम्मद कौसर, विक्की रवानी,आदि के अलावे दर्जनों पावरलिफ्टर के खिलाडी शामिल थे.
Related Posts
Grand Opening:चार पहिया वाहन एसेसिरिज से जुड़ी प्रतिष्ठान आरपी इंटरप्राइजेज का हुआ शुभारंभ
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp उचित दरों पर सेवा प्रदान के लिए हम…
KATRAS | आंगनबाड़ी केंद्र के 30 बच्चों में दीक्षा महिला मंडल संकल्प महिला समिति के सदस्यों ने बांटे स्टील का टिफिन बॉक्स, कॉपी, पेंसिल, रबर, चॉकलेट एवं मिठाई
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp KATRAS | 30 जून 2023 को अंगारपथरा स्थित…
KATRAS : बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के तत्वाधान में मजदूरों की हुई आपात बैठक
बैठक में लखन मुर्मू ने बताया कि मुझे एक आवास जिसका नंबर NHS- 128 है प्रबंधन ने मेरे नाम से आवंटित किया है। जिसमें मैं रह रहा हूं विगत दिनों मैं बाहर गया हुआ था इसी बीच मेरे उक्त आवास का ताला सुरेश नोनिया एवं अन्य तीन-चार लोगों ने उक्त आवास का ताला तोड दिया मेरे विरोध करने पर भी नहीं माने और मुझे जाति सूचक अपशब्द कहकरऐ अपमानित करने का काम किया हैं।