आर्य व्यायामशाला में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस | विजय कुमार झा ने झंडोत्तोलन कर राष्ट्रीय ध्वज को दी सलामी

कतरास । 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुरुवार को आर्य व्यायामशाल एवं योग मंदिर में झंडोत्तोलन का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मुख्य अतिथि के रूप में व्यायामशाला के अध्यक्ष विजय कुमार झा ने झंडोत्तोलन किया और राष्ट्रध्वज को सलामी दी. श्री झा ने व्यायामशाला के सभी खिलाड़ियों को आमजनों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. वही व्यायामशाला के गुरुजी दुर्गा राम ने आजादी से पहले के पुरानी बातों को साझा करते हुए कहकि काफी बलिदान के बाद हमें आजादी मिली है इसे संजोये रखने का काम आज के युवा वर्ग का है. मौके पर व्यायामशाला के सचिव रणधीर बर्मन, संगठन सचिव दीपक गुप्ता, कोषाध्यक्ष अभय बर्मन , सीनियर खिलाड़ी राजेश सिंह, राजेश गुप्ता, दयानंद रवानी, कालाचंद बाउरी,मोहम्मद नूर, आयुष गुप्ता, अंकुश विश्वकर्मा, मोहम्मद कौसर, विक्की रवानी,आदि के अलावे दर्जनों पावरलिफ्टर के खिलाडी शामिल थे.

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp