Accident: नहाने के दौरान बराकर नदी में डूबने से एक युवक की हुई मौत

बराकर। बराकर नदी में स्नान करने के दौरान शनिवार को हिमेश गोरायी नामक 18 बर्षिय युवक की डुबने से मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार यह घटना शनिवार के दिन संध्या 3 बजे की है।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

जानकारी के अनुसार हिमेश व अन्य साथी बेगुनिया मुहल्ले से नहाने के लिए बराकर नदी पहुंचे और नहाने के क्रम में हिमेश गहरा पानी मे चला गया जहां से उसका निकलना मुश्किल हो गया और डुब गया। सूचना मिलते ही प बंगाल के बराकर फाड़ी पुलिस पहुंची और उसे स्थानीय लोगों की मदद से निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उक्त जानकारी बराकर फाड़ी के पदाधिकारी लक्खी नारायण डे ने देते हुए बताया कि मृतक चार दोस्तों के साथ स्नान करने बराकर नदी गया था स्नान करने के क्रम में मृतक हिमेश गहरा पानी में चला गया जिससे उसकी मौत हो गयी। ग्रामीणों के सहयोग से आधे घंटे में निकाल कर परिजनों व स्थानिक लोगों के सहयोग से आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां डाॅ ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।