Achievement: डॉ नेहा “फोग्सी स्व राय बहादुर डॉ एस एन मल्होत्रा अप्प्रेसिएशन अवार्ड 2025 “और ISAR- Special Appreciation Award-2025 से सम्मानित

Achievement

Achievement

Achievement: ऑल इंडिया कांग्रेस ऑफ ऑब्स्ट्रैटिक एंड गायनोकोलॉजी सोसाइटी के द्वारा इस वर्ष मुंबई में 8 जनवरी 2025 से 12 जनवरी 2025 तक ऑल इंडिया कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई थी। जिसमें देश भर के करीब 15,000 से अधिक चिकित्सक उपस्थित हुए थे। कॉन्फ्रेंस में पुरे देश में चिकित्सा से संबंधित जो नए अनुसंधान, नए प्रकार के शल्य क्रिया, विभिन्न प्रकार के नई दवाओं का अविष्कार हुआ इस पर विस्तृत जानकारी दी गई।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

देश के नामचीन चिकित्सकों के द्वारा इस विषयों पर प्रकाश डाला गया।
उसी सम्मलेन में देश भर के चिकित्सकों के द्वारा अपने अपने क्षेत्र में वर्ष भर विशिष्ट सेवा देने के लिए एवार्ड प्रदान की जाती है। यह एवार्ड खासकर ऐसे चिकित्सक को प्रदान की जाती है जो देश के सुदूर क्षेत्रो में महिलाओं में खून की कमी, किशोरी बच्चियों में जागरूकता एवं महिलाओं में कैंसर के प्रति जागरूकता अभियान चलाती हैं।
यह एवार्ड “फोग्सी स्व राय बहादुर डॉ एस एन मल्होत्रा अप्प्रेसिएशन अवार्ड” के नाम से दिया जाता है, 2025 का यह एवार्ड डॉ नेहा प्रियदर्शिनी, सात्विक आई.भी.एफ. धनबाद (झारखण्ड) की संचालिका को प्रदान की गई।


साथ ही वर्ष 2025, ISAR( Indian Sociaty for Assisted Reporduction ) के द्वारा भी “Special Appreciation Award-2025” डॉ नेहा प्रियदर्शिनी, धनबाद ( झारखण्ड) को प्रदान की गई। ज्ञात रहे कि यह एवार्ड प्रत्येक राज्य में सिर्फ एक चिकित्सक को दिया जाता है, जिसमें झारखण्ड से डॉ नेहा प्रियदर्शिनी का चयन किया गया है.


विगत वर्ष 2024 में भी डॉ नेहा प्रियदर्शिनी को इंडियन कॉलेज ऑफ़ ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी की “फ़ेलोशिप” से सम्मानित किया गया था। ज्ञात हो कि ICOG (FOGSI) की शैक्षणिक शाखा है। इसके पूर्व 2011 में भी AICOG का आयोजन हैदराबाद में हुआ था जिसमे डॉ नेहा को C.L.Zhaveri Award से सम्मानित किया गया था। इस उपलब्धि पर धनबाद जिला के सभी सामाजिक संस्था एवं चिकिसक समाज ने ख़ुशी जाहिर की ।

इस उपलब्धि पर डॉ विश्वनाथ चौधरी, डॉ शिवानी झा, श्रीमति उषा चौधरी, डॉ साधना, डॉ नीतू सहाय, डॉ रश्मि सिन्हा, डॉ आनंद कुमार, डॉ सुनील नायक, बिजय कुमार झा, डॉ धीरज चौधरी, डॉ जितेंद्र कुमार, डॉ टी आर राय, डॉ प्रभात कुमार, अनंत श्रीकृष्णा, मनीषा मीनू, उदय कुमार सिंह, शंकर चौहान, गौतम मंडल, सुशिल चौधरी, अनुज सिन्हा @पल्टू, धीरज सिंह, मुन्ना झा, अमित पासवान, अभिनाश कुमार, जीतेन्द्र कुमार, ललित अग्रवाल, साधना मिश्रा, बी के मिश्रा, मधु कुमारी, अन्नू कुमारी, देवराज कुमार, अनिता सिंह, रतन कुमार, नौशाद हसन, मुन्ना सिंह, विक्रम कुमार साव आदि ने खुशी जाहिर की एवं बधाई दी।