अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: कमला हैरिस अपने प्रतिद्वंदी डोनाल्ड ट्रंप को दे रही कड़ी चुनौती, चली बड़ा दाव, मिडिल क्लास की सहानुभूति बटोरने की की है कोशिश

वाशिंगटन। अमेरिका में हो रहे राष्ट्रपति पद के चुनाव में उतरी कमला हैरिस अपने प्रतिद्वंदी डोनाल्ड ट्रंप को कड़ी चुनौती दे रही हैं। वे ट्रंप के हर एक दांव को फेल करने की कोशिश करते हुए आमजनता को रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहीं हैं। अबकी बार कमला ने मिडिल क्लास की सहानुभूति बटोरने की कोशिश की है। उन्होंने कहा है कि अमेरिका के मिडिल क्‍लास खासकर सैलरी वालों को राहत देने के लिए कई कदम उठाने का ऐलान किया है। उन्‍होंने अपने विरोधी और रिपब्लिकन पार्टी के उम्‍मीदवार डोनाल्‍ड ट्रंप पर भी निशाना साधा और कहा कि उनका एजेंडा आज भी पुराने ढर्रे पर चल रहा है। बता दें कि अमेरिका की करीब 50 फीसदी जनसंख्‍या मिडिल क्‍लास में आती है। जाहिर है कि कमला हैरिस ने अपने मुद्दे में मिडिल क्‍लास को शामिल कर बड़े वोटर वर्ग को रिझाने की कोशिश की है। कमला हैरिस ने अपनी इकनॉमिक पॉलिसी पेश करते हुए कहा कि लाखों लोग पहली बार अपना घर खरीदने का सपना देख रहे हैं। ऐसे लोगों की मदद की जाएगी और टैक्‍स को भी कम करने पर जोर रहेगा। इसके साथ ही ग्रॉसरी व अन्‍य जरूरी चीजों के दाम घटाने पर भी हमारी सरकार का फोकस रहेगा। हेल्‍थकेयर और चाइल्‍ड टैक्‍स क्रेडिट जैसी सुविधाओं का विस्‍तार किया जाएगा, ताकि मिडिल क्‍लास को इसका पूरा फायदा मिल सके।अमेरिका में पिछले दिनों जारी महंगाई के आंकड़ों ने करीब साढ़े तीन साल बाद राहत दी है, जब उपभोक्‍ता से जुड़ी महंगाई दर 3 फीसदी से नीचे चली गई। हालांकि, ग्रॉसरी सहित अन्‍य खाद्य उत्‍पादों की महंगाई दर आज भी बढ़ी हुई है और इनकी कीमतें कोरोना महमारी से पूर्व की स्थिति से भी ऊपर हैं। यही कमला हैरिस की सबसे बड़ी चिंता है, क्‍योंकि इसका सीधा और सबसे ज्‍यादा असर मिडिल क्‍लास पर पड़ रहा है। कमला हैरिस ने अपने इकनॉमिक विजन में मिडिल क्‍लास के लिए अपने घर का सपना पूरा करने पर जोर दिया। उन्‍होंने कहा कि हम जानते हैं कि इस देश में अपना घर बनाना काफी मुश्किल काम है। हम हाउसिंग और दवाओं की कीमतों पर नजर रखेंगे और उसे आम आदमी के काबिल बनाएंगे। ग्रॉसरी की कीमतों पर नजर रखने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं और उल्‍लंघन करने वालों पर पेनाल्‍टी लगाने का भी आदेश दिया गया है।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp