अन्न-प्रासन तथा गोद भराई | बेहराकुदर पंचायत सचिवालय में टाटा स्टील फाउंडेशन के सौजन्य से अन्न-प्रासन तथा गोद भराई कार्यक्रम संपन्न

कतरास : आज बेहराकुदर पंचायत सचिवालय में टाटा स्टील फाउंडेशन के तरफ से पोषण माह का कार्यक्रम किया गया जिसमें बेहराकुदर पंचायत के अंतर्गत आंगनबाड़ी से आए 7 लाभुको का अन्न-प्रासन तथा 7 लाभुको का गोद भराई कराया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य रूप से पंचयात के मुखिया जालिम रजक, टाटा स्टील फाउंडेशन से डॉक्टर विवेकानंद पात्रा, बिपिन चौधरी, बाघमारा सीएचसी से डॉक्टर सुधीर और डॉक्टर बी। मंडल, सभी आंगनबाड़ी की सेविका तथा टाटा स्टील फाउंडेशन के पोषण टीम के बीओ अभिषेक रॉय ओर उनके टीम के सदस्य मौजूद थे।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp